त्रिलोक सिंह ठकुरेला
जन्म-तिथि ---- 01 - 10 - 1966 जन्म-स्थान ----- उत्तर प्रदेश राज्य के हाथरस जिले में स्थित नगला मिश्रिया नामक गाँव में
पिता ----- श्री खमानी सिंह
माता ---- श्रीमती देवी
प्रकाशित कृतियाँ --- 1 . नया सवेरा ( बाल साहित्य )
2. काव्यगंधा ( कुण्डलिया संग्रह )
3 . समय की पगडंडियों पर ( गीत संग्रह )
सम्पादन --- 1. आधुनिक हिंदी लघुकथाएँ
2. कुण्डलिया छंद के सात हस्ताक्षर
3. कुण्डलिया कानन
4 . कुण्डलिया संचयन
5. समसामयिक हिंदी लघुकथाएँ
6. कुण्डलिया छंद के नये शिखर
सम्मान / पुरस्कार --- 1. राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा 'शम्भूदयाल सक्सेना बाल साहित्य पुरस्कार '
2. पंजाब कला , साहित्य अकादमी ,जालंधर ( पंजाब ) द्वारा ' विशेष अकादमी सम्मान '
3. विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ , गांधीनगर ( बिहार ) द्वारा 'विद्या- वाचस्पति'
4. हिंदी साहित्य सम्मलेन प्रयाग द्वारा 'वाग्विदाम्वर सम्मान '
5. राष्ट्रभाषा स्वाभिमान ट्रस्ट ( भारत ) गाज़ियाबाद द्वारा ' बाल साहित्य भूषण '
6. निराला साहित्य एवं संस्कृति संस्थान , बस्ती ( उ. प्र. ) द्वारा 'राष्ट्रीय साहित्य गौरव सम्मान'
7. हिंदी साहित्य परिषद , खगड़िया ( बिहार ) द्वारा स्वर्ण सम्मान '
प्रसारण - आकाशवाणी और रेडियो मधुवन से रचनाओं का प्रसारण
पाठ्य क्रम में --- पाठ्य-पुस्तक 'गुंजन हिंदी पाठमाला -3 में बाल कविता सम्मिलित। महाराष्ट्र राज्य की दसवीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक 'हिंदी कुमारभारती ' में रचनाएँ संकलित। XSEED Education की कक्षा 5,6,7 एवं 8 में रचनाएं सम्मिलित ।
विशिष्टता --- कुण्डलिया छंद के उन्नयन , विकास और पुनर्स्थापना हेतु कृतसंकल्प एवं समर्पित
सम्प्रति --- उत्तर पश्चिम रेलवे में इंजीनियर
संपर्क ---- बंगला संख्या- 99 , रेलवे चिकित्सालय के सामने, आबू रोड जिला - सिरोही ( राजस्थान )
पूज्य भाईसाहब को नमस्ते ।
ReplyDelete