*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Saturday, 18 July 2020

वजूद (कविता) - नेहा जैन


वजूद
(कविता)
तेरे वजूद का हिस्सा हूँ
जीवन का तेरे क़िस्सा हूँ
यही तो परिचय है मेरा
फिर क्यों तू डरता है
मुझे अपनाने से
लड़की हूँ हा लड़की हूँ
लड़की हूँ कोई पाप नही
जन्म देकर भी घ्रणा मुझसे
क्या ऐसा कोई अपराध हूँ मैं
बस पढा देना मुझको
स्कूल मुझे जाना है
और न कुछ मांगूगी
बोझ न बनूँगी तुझ पर
तेरा कर्ज चुका दूंगी
अभी मुझे बस जीने दे
पढ़लिख करकुछ बन दे

नाम करूँगी तेरा रोशन
पल वो भी आएगा
सीना तेरा चौड़ा होगा
तिरस्कर न मेरा कर
दिन वो आएगा
जब तू मुझे गले लगाएगा
मेरी बिटिया हा मेरी बिटिया
कहकर लोगों से मिलवाएगा
नाक तेरी ऊँची होगी
बनकर वो दिखलाऊँगी
अभी मुझे बस पढ़ने दे,पढ़ने दे।
-०-
पता:
नेहा जैन
ललितपुर (उत्तरप्रदेश)

-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

सम्बंध (कविता) - शाहाना परवीन

सम्बंध

(कविता)
सम्बंधो को मज़बूत बनाना होगा,
रिश्तों में विश्वास जगाना होगा।

सम्बंध होते हैं बहुत ही महत्वपूर्ण,
इनको रखना होगा संभालकर,
सबको मिलकर साथ चलना होगा,
एक दूसरे के प्रति प्रेम जगाना होगा।

सम्बंधो को मज़बूत बनाना होगा,
रिश्तों में विश्वास जगाना होगा।

सम्बंधो से हम नहीं बल्कि सम्बंध हैं हमसे,
हम मिलेगें सभी से तभी मिलेगें सब हमसे।
प्यार देना होगा और प्यार पाना होगा,
नई आशाओं, सपनोंं को जगाना होगा।

सम्बंधो को मज़बूत बनाना होगा,
रिश्तों में विश्वास जगाना होगा।
पता -
शाहाना परवीन
मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)
-०-


***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

काया का मोह (कविता) - एस. के. मिश्रा


काया का मोह
(कविता)
मत कर मोह, इस काया पर।
जो एक दिन, है जानी।।
काम करो हमेशा ऐसा।
जिंदगी रहे खूब नामी।।
रहो हमेशा तुम तैयार।
मदद करो तुम सबकी।।
पूजा पाठ के साथ ही।
यही इच्छा है रब की।।
-०-
पता:
एस. के. मिश्रा
कानपुर नगर (मध्यप्रदेश)

-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 


सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ