अनिला राखेचा
परिचय
नाम: अनिला राखेचा
निवास: कोलकाता
जन्मतिथि - 23 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के माथाभांगा गाँव में जन्म।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के भिलाई नगर में सम्पूर्ण बाल्य काल व्यतीत हुआ और यही से रविशंकर यूनिवर्सिटी के तहत कल्याण महाविद्यालय से स्नातक की उपाधि भी प्राप्त की।
प्रकाशन: "वागर्थ", "पुस्तक संस्कृति", "मधुमती", "किस्सा" "अभिनव प्रयास", "पहला अंतरा","अनुकृति", "छत्तीसगढ़ मित्र", "राजस्थली", “संवदिया”, “प्रतिमान”, “साहित्य समीर दस्तक”, “साहित्यांचल”, “साहित्य गुंजन”, "संगिनी" आदि पत्र- पत्रिकाओं व अखबारों में रचनाओं का प्रकाशन। स्वतंत्र लेखन।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के भिलाई नगर में सम्पूर्ण बाल्य काल व्यतीत हुआ और यही से रविशंकर यूनिवर्सिटी के तहत कल्याण महाविद्यालय से स्नातक की उपाधि भी प्राप्त की।
प्रकाशन: "वागर्थ", "पुस्तक संस्कृति", "मधुमती", "किस्सा" "अभिनव प्रयास", "पहला अंतरा","अनुकृति", "छत्तीसगढ़ मित्र", "राजस्थली", “संवदिया”, “प्रतिमान”, “साहित्य समीर दस्तक”, “साहित्यांचल”, “साहित्य गुंजन”, "संगिनी" आदि पत्र- पत्रिकाओं व अखबारों में रचनाओं का प्रकाशन। स्वतंत्र लेखन।
आकाशवाणी कोलकाता से कई कविताओं, कहानियों का प्रसारण।
संपर्क:
अनिला राखेचा
कूचबिहार-कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
-०-
No comments:
Post a Comment