डॉ.नीलम खरे
नाम- डॉ.नीलम खरेजन्म-14मई,1966
शिक्षा- एम.ए.(इतिहास) -मेरिट होल्डर,पी-एच.डी.
सम्प्रति -(1)पूर्व सहायक प्राध्यापक (इतिहास) (8 वर्ष निरंतर) ।
(2) सिटी केबिल नेटवर्क (लोकल टी वी चैनल)में 2001 से सतत् न्यूजरीडर व प्रोग्राम- कम्पेयर ।
(3)मप्र मानवाधिकार आयोग में मंडला ज़िला हेतु आयोग मित्र ।
(4)पुलिस के "निर्भया प्रकोष्ठ" में सलाहकार सदस्य ।
प्रकाशित कृतियां -गद्य व पद्य में कुल 06
फुटकर प्रकाशन- विगत तीन दशकों में देश भर की पत्र-पत्रिकाओं व विशेषांकों में चार हज़ार के लगभग रचनाएं प्रकाशित ।
प्रसारण-(1) आकाशवाणी के जबलपुर केंद्र से अनेक बार कहानियों व वार्ताओं का प्रसारण।
(2)भोपाल दूरदर्शन से अनेक बार कविताओं का प्रसारण।
(3) ज़ी टीवी,स्टार प्लस से वार्ताओं का प्रसारण।
विशेष -(1)मप्र साहित्य अकादमी के उपक्रम "पाठक मंच" की लगातार आठ वर्ष संयोजक।
(2)मंच से पैरोडी प्रस्तुति में विशेष दक्षता।
अलंकरण/सम्मान-(1)एम ए में मेरिट पोजीशन पर विशेष सम्मान।
(2) गायन में अनेक पुरस्कार/ सम्मान
(3)उत्कृष्ट साहित्य-सृजन पर 200 से अधिक अलंकरण /सारस्वत सम्मान /अभिनंदन/ प्रशंसा पत्र।
सम्बध्दता-अनेक संस्थाओं में पदाधिकारी व सदस्य।
पता -
डॉ.नीलम खरे
व्दारा- प्रो.शरद नारायण खरे,
आज़ाद वार्ड- चौक, मंडला,मप्र- 481661
-०-
No comments:
Post a Comment