गोविन्द सिंह चौहान
नाम- गोविन्द सिंह चौहानपिता- श्री नारायण सिंह चौहान
माता- श्रीमती कँवरी देवी
शिक्षा- एम. ए. राजनीति विज्ञान (1988 )
जन्म- 16-04-1966
विशेष- 25-01-1992 को *सिरोही में एक सड़क दुर्घटना में गर्दन से नीचे का भाग निष्क्रिय हो गया। एक हाथ के सहारे व कोहनियों के बल पर जीवन से सतत संघर्ष।*
रुचि- लेखन व अध्ययन।
प्रकाशित पुस्तकें
1. "क्षत्रिय रावत राजपूत समाज-इक आईना" (ऐतिहासिक संदर्भ की पुस्तक )
2. "अजमेर मेरवाड़ा-क्षत्रिय रावत दर्शन" (सामाजिक विश्लेषणात्मक पुस्तक )
3. "चौहान वंश और ऐतिहासिक तथ्य" (शोध पुस्तिका)
4. कविता संग्रह "मैं खुद ही को खुद लिख दूँ"--बोधिप्रकाशन-जयपुर से प्रकाशित।
5. लघुकथा संग्रह "संवेदनाओं के अक्स" राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर पर प्रकाशनार्थ।
साहित्यालोचन मंच ब्यावर के काव्य संकलन"आहिस्ता-आहिस्ता" में चार रचनाएं व विभिन्न सामुहिक संग्रह पुस्तकों में रचनाएं प्रकाशित।
एक कविता संग्रह प्रकाशनाधीन। प्रतिष्ठित समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओं में लेख,कविताएं,लघुकथाएं प्रकाशित।
रावत-राजपूत समाज जागरण हेतु पाक्षिक विचारोत्तेजक लेखन ।
सम्मान/पुरस्कार
रावत-राजपूत समाज जागरण हेतु पाक्षिक विचारोत्तेजक लेखन ।
सम्मान/पुरस्कार
- पुष्कर-2014, ब्यावर-2017, भीम-2018 के प्रतिभा सम्मान समारोह में हिंदी साहित्य लेखन हेतु सम्मानित।
- उदयपुर की प्रतिष्ठित साहित्यिक,सामाजिक व वैचारिक संस्था द्वारा "राष्ट्रीय युगधारा सम्मान-2017" से सम्मानित।
- सृजन-सम्मान बहुआयामी सांस्कृतिक साहित्यिक संस्था रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा चौहदवें अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन जयपुर में "हिन्दी मित्र सम्मान 2017" से सम्मानित।
- काव्य गोष्ठी मंच-कांकरोली से "काव्य मित्र सम्मान" से सम्मानित
- राजस्थान साहित्यकार परिषद द्वारा "श्री गोकुलानंद तैलंग स्मृति सम्मान" से सम्मानित।
- मंज़िल ग्रुप साहित्यिक मंच (मगसम) गाज़ियाबाद-उत्तरप्रदेश द्वारा "शतकवीर सम्मान-2019" से सम्मानित।
गोविन्द सिंह चौहान
गाँव-भागावड़, पोस्ट - भीम, जिला - राजसमन्द ( राज.)
गाँव-भागावड़, पोस्ट - भीम, जिला - राजसमन्द ( राज.)
-०-
आप के जोश एवम् जज्बे को सलाम
ReplyDelete