लोग कहते हैं कि मैं अमर हूँ ।
क्या ? मैं सचमुच अमर हूँ
नहीं! मैं अमर नाम से नहीं,
तो मैं अमर कर्म से पहचान पाऊँ ।
अमर तो वो शहीद जवान है।
जिन्होनें मातृभूमि की रक्षा की है।
लोग कहते हैं , मैं अमर हूँ ।
क्या ? मैं सचमुच अमर हूँ
नहीं! मैं अमर नाम से नहीं,
तो मैं अमर धर्म से पहचान पाऊँ ।
अमर तो वो शहीद जवान है ।
जिन्होनें मानवता की सुरक्षा की है ।
लोग कहते हैं, मैं अमर हूँ ।
क्या ? मैं सचमुच अमर हूँ ।
नहीं! मैं अमर नाम से नहीं,
तो मैं अमर अर्थ से पहचान पाऊँ ।
अमर तो वो शहीद जवान हैं ।
जिन्होनें दानशीलता की सेवा की हैं ।
लोग कहते हैं , मैं अमर हूँ ।
क्या? मैं सचमुच अमर हूँ
नहीं! मैं अमर नाम से नहीं,
तो अमर मोक्ष से पहचान पाऊँ ।
अमर तो वो शहीद जवान हैं,
जिन्होनें नि:स्वार्थ कर्तव्य की रक्षा की हैं ।
-०-
श्री. अमर वडे
कांदिवली, मुंबई (महाराष्ट्र)
श्री. अमर वडे ' जी की रचनाएं पढ़ने के लिए शीर्षक चित्र पर क्लिक करें!