*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

डॉ. कुमुद बाला मुखर्जी

डॉ. कुमुद बाला मुखर्जी


परिचय 
नाम .......  डॉ. कुमुद बाला मुखर्जी
माता का नाम -- स्वर्गीय चंद्रलता सिन्हा
पिता का नाम -- स्वर्गीय डॉ. रामचंद्र प्रसाद सिन्हा डी.लिट्
पति का नाम --- श्री उदय मुखर्जी
जन्मतिथि --- 26 जुलाई 1963
 जन्मस्थान---- हजारीबाग -- झारखण्ड
 शिक्षा-- एम्. एस. सी . वनस्पति शास्त्र , पी .एच .डी एम्. ए. हिंदी , पी. एच.डी -- डी . लिट्, हिंदी साहित्य रत्न एवम् रसायन शास्त्र में एम एस सी
कार्य क्षेत्र--- हैदराबाद में लेक्चरर एवं रिसर्च असोसिएट्
सामाजिक क्षेत्र -- 
एक मेरा एन. जी.ओ. है -- विकलांग ज्योति जिसके तहत गरीबों एवं विकलांग लोगों की मदद की जाती है ।इसके अलावा मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के स्कूल से जुड़ी हुई हूँ ।
साहित्यिक क्षेत्र-- 
कई साहित्यिक संस्थाओं से जुड़ी हुई हूँ । गीत - चाँदनी नामक 35 वर्ष पुरानी कवियों की संस्था है जिसके तहत हमारे महीने में पांच से सात साहित्यिक कार्यक्रम होते हैं ।
विभिन्न भाषाओँ को एक करने वाली संस्था है -- साहित्य संगम ,जहाँ विभिन्न भाषाओँ के कवि अपनी कविताओं ,कहानियों का हर महीने के प्रथम शनिवार को पाठ करते हैं ।
उर्दू की संस्था है -- महफिले ख़वातीन ,जहाँ उर्दू के साथ - साथ हिंदी की भी शायरा अपनी रचनाओं का पाठ करती हैं ।
कवियों की संस्था गीत- चाँदनी के अंतर्गत गोलकोंडा दर्पण नामक एक कविता प्रधान मासिक पत्रिका हैदराबाद से प्रकाशित होती है जिसकी मैं सह संपादिका हूँ ।
विधा -- गीत - ग़ज़ल- समीक्षा - कहानी - व्यंग्य
रिसर्च- botany -- वनस्पति शास्त्र ‎टॉपिक- germination of plants against pesticides। From Liberty University --- varginia. USA
हिंदी रिसर्च- 
1 . बांगला साहित्य और संस्कृति ( ( रिसर्च बुक )
( A critical Appreciation)
2. रवींद्र प्रतिभा ( रिसर्च बुक )
3.तुलनात्मक साहित्य और शोध
‎संत कबीर दास एवम् गुरु गोरखनाथ का तुलनात्मक अध्ययन
हिंदी प्रकाशन _ 
. हिंदी लेखक संघ -हैदराबाद के कवि( सह सम्पादक)
गीत चाँदनी की कहानी(सह सम्पादक )
 देश-विदेश की विभिन्न पत्र - पत्रिकाओं में हज़ारों कवितायें , कहानियाँ , आलेख , समीक्षाएं एवं ग़ज़लें प्रकाशित हुई हैं ।
दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से कई बार कहानियों, कविताओं का प्रसारण
देश-विदेश के कवि सम्मेलनों में भागीदारी
सम्मान -
1. पाँच गोल्ड मैडल -- राँची यूनिवर्सिटी --हिंदी एवं वनस्पति शास्त्र विभाग
2.राँची यूनिवर्सिटी से तुलसी जयंती केहिंदी विभाग के कार्यक्रम में श्री रामायण पुरस्कार
3.फादर कामिल बुल्के द्वारा राँची यूनिवर्सिटी में सम्मानित
4. वृक्ष मित्र सम्मान -राँची यूनिवर्सिटी
‎5. हिंदी साहित्य मित्र -- नेपाल
‎6.सर्टिफिकेशन --नेपाल -- वनस्पति शास्त्र
‎7. हिंदी कविता सम्मान -- काठमांडू यूनिवर्सिटी
‎8.हैदराबाद मारवाड़ी महिला संगठन द्वारा सम्मानित
‎9. गोवा विश्वविद्यालय में कविता पाठ एवं सम्मान
‎10. चेन्नई में कविता पाठ एवं सम्मान
‎11. राज्यपाल श्री कृष्णकांत द्वारा राजभवन हैदराबाद में सम्मानित
‎12.गीत चाँदनी द्वारा राष्ट्रपति निलयम हैदराबाद में आयोजित कवि सम्मलेन में डॉ. शंकर दयाल शर्मा द्वारा सम्मानित
‎13. कर्नाटक साहित्य मंदिर में हिंदी काव्य पाठ के लिए 2015, 2016 , एवं 2017 में सम्मानित
‎14. पोएटिक प्रिज्म अमरावती और विजयवाड़ा द्वारा 2016 एवं 2017 में सम्मानित
‎15. पोएटिक प्रिज्म द्वारा महिला दिवस 2018 ,8 मार्च को सम्मानित किया जाएगा
‎16. दस भाषाओं ( हिंदी , संस्कृत , दक्किनी , ब्रज , अवधी , भोजपुरी , मैथिल , कांदु भाषा , बंगाली , एवं लुप्त होती हुई भाषा कैथी ) में कविता लिखने के लिए विजयवाड़ा एंड अमरावती कल्चरल सोसाईटी पोएटिक प्रिज्म द्वारा 2017 में सम्मानित
‎17. बी जे पी , गोशामहल डिविज़न द्वारा 2016 एवं 2017 में सम्मानित
‎18. नाथद्वारा - राजस्थान द्वारा ' हिंदी लाओ - देश बचाओ ' के अंतर्गत श्रीमती रामेश्वरी देवी शिवकुमार स्मृति पुरस्कार 2016से सम्मानित
‎19. हैदराबाद 2016 में महिला दिवस पर सम्मानित
‎20. 2016 प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश में साहित्य संस्था द्वारा महामहोपाध्याय की उपाधि से सम्मानित
‎21. विश्व पुस्तक मेला 2016 - दिल्ली में , अभिषेक प्रकाशन द्वारा साहित्य सागर सम्मान
‎22. हैदराबाद के स्वामी रामानन्द तीर्थ मेमोरियल द्वारा संपन्न कवि सम्मेलन में सम्मानित
‎23. विश्व पुस्तक मेला 2017 , दिल्ली में हिंदी साहित्य भूषण सम्मान
‎24. ज्योति बा फुले यूनिवर्सिटी एवं शोध संस्थान - नागपुर द्वारा 2017 में साहित्य विद्यासागर की उपाधि एवं डी.लिट् की मानद उपाधि
‎25 नागपुर यूनिवर्सिटी द्वारा डॉ. अमृता प्रीतम सम्मान
‎26.हिंदी मिलाप द्वारा आयोजित कहानी पुरस्कार प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार
‎27. काव्य श्री का सम्मान निर्मल फाऊं डेशन दिल्ली द्वारा
‎28. दहेज़ विरोधी अभियान - हजारीबाग द्वारा स्त्री श्री का सम्मान
‎29.साहित्य गरिमा पुरस्कार ,साहित्य मण्डली हैदराबाद द्वारा
‎30. बंगला साहित्य की विवेचना के लिए साहित्य स्मृति सम्मान
‎31.भूतपूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव के चित्रकला इंस्टीट्यूट में संपन्न बहुभाषी कवि सम्मेलन में सम्मानित
‎32. श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में 2018में सम्मानित
‎33. न्यूक्लियर फ्यूएल कॉर्पोरेशन द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में सम्मानित
‎34.रविन्द्र भारती में संपन्न हुए बहुभाषी कवि सम्मेलन में सम्मानित ‎35.जलगाँव में अमृत धारा फाउंडेशन द्वारा सम्मानित
36. गुण्टूर में jkc college द्वारा कविता के लिए सम्मानित

अन्य उपलब्धियाँ -- 
साहित्यिक दस से ज्यादा भाषाओँ की जानकारी
विशेष रूप से कैथी भाषा का प्रचार एवं प्रसार जो लुप्त हो चुकी है । उसे पुनर्जीवित करने का प्रयास जारी है ।
‎विभिन्न विश्व विद्यालयों में हिंदी - बंगला भाषा के महत्त्व एवं विकास के लिये रिसर्च पेपर प्रस्तुत करने का सम्मान एवं गर्व ।
पता:
डॉ. कुमुद बाला मुखर्जी
हैदराबाद (तेलंगाना)

-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ