*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Friday, 17 January 2020

स्वागत है नववर्ष!! (कविता) - कल्पना गोयल 'मनु'

स्वागत है नववर्ष!!
(कविता)
घड़ी नववर्ष की आई है
चहुंओर खुशियाँ छाई हैं!
गई सदी फिर यादें छोड़कर
नई सदी अब घर आई है!!

अनगिन स्मृति हैं दामन में
नई सदी नवगठरी लाई है!
शुभ संदेश और ढ़ेर बधाई
दी हमने और पाई है!!

बीते दिन गिनते-गिनते यूँ
तारीख एक फिर आई है!
ख्वाब सजे कुछ स्वप्न-से जागे
पूरा करने की घड़ी आई है!!

रहे चेतना और स्फूर्ति
सीख सदा यह पाई है!
नया लिखेंगे बढ़ते रहेंगे
शपथ आज फिर खाई है!!
-०-
पता:
कल्पना गोयल 'मनु'
जयपुर (राजस्थान)
-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

बचपन (कविता) - राजीव डोगरा


बचपन
(कविता)
वो बचपन वो नादानियाँ
न जाने
अब कहाँ चली गई,
घूमता फिरता था जहाँ
वो हसीन वादियाँ भी
न जाने
अब कहाँ चली गई।
बैठ जिस नदी किनारे
करता था अठखेलियां
वो नदी भी न जाने
अब कहाँ चली गई,
वो आम का वृक्ष
बैठ जिसके नीचे
देखता था अंबर और अवनि को
वो वृक्ष भी न जाने
अब कहाँ चले गए।
एक सखी थी
बड़ी प्यार सी
एक सखा था
बड़ा नटखट सा
मिल तीनों करते थे।
बड़ा धूम धड़ाक
पर न जाने
समय के पांव के संग
अब वो कहाँ चले गए
न अब बचपन रहा
न अब नादानियाँ रही
दोनों मिल अब
न जाने
कहाँ दूर चले गए।
-०-
राजीव डोगरा
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
-०-




***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

पिता की चाहत (कविता) - ज्ञानप्रकाश 'पीयूष'

पिता की चाहत
(कविता)
पिता अपने परिवार की
चाहता है प्रगति
और सन्तान की खुशी
बदले में
कुछ भी नहीं चाहता वह परिवार से
केवल फलते-फूलते
देखना चाहता है अपना परिवार ।
सन्तान चले अच्छे रास्ते पर
और करे परोपकार
तो सुकून मिलता है
रहे सलामत सदा परिवार उसका
बस यही चाहता है।

नहीं चाहता'
कुमार्ग गामी सन्तान
नहीं चाहता कोई पिता
चाहता है हर पिता सुमार्ग गामी सन्तान
चीर हरण करे
दुर्योधन-सा कुपुत्र नहीं चाहता
कोई पिता
पुत्र मोह में पड़ कर
अंधे धृतराष्ट्र-सा जीवन
जीना नहीं चाहता
दोहराना द्वापर युग को
कदापि नहीं चाहता कोई पिता।
-०-
पता-
ज्ञानप्रकाश 'पीयूष'
सिरसा (हरियाणा)
-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

एकता और नागरिकता (आलेख) - राजकुमार अरोड़ा 'गाइड'

एकता और नागरिकता 
(आलेख)
लगभग डेढ़ माह से पूरे देश में नागरिकता पर चर्चा, प्रदर्शन, आंदोलन, हिंसा,आरोप-प्रत्यारोप के कारण नकारात्मकता का इतना विषैला वातावरण हो रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने चिंता व्यक्त कर कठिन दौर में शान्ति बनाये रखने की अपील की है।यह कैसी विडम्बना है, संसद द्वारा पास किये कानून की संवेधनिकता पर प्रश्न उठाये जा रहे हैं।कोर्ट तो कानून की वैधानिकता तय कर सकता है,वो भी तब उसे ले कर चल रहा हिंसात्मक माहौल शांत हो।यह बात तो पूर्णतया सत्य है कि इस कानून को पास कराने में सरकार ने जल्दबाजी भी की और सभी दलों,पक्षों को विश्वास में नहीं मिला। एक न्यायोचित दिखने वाले कानून का इतना उग्र विरोध होगा,इसका अपने को सुपर चाणक्य समझने वाले अमित शाह को भी अंदेशा नहीं था। जब मामला सर के ऊपर से गुजर गया तो अब घर घर जा कर समझाने का क्या लाभ? अभी भी न तो हिंसा थमी न ही भृम दूर हो पाया। विपक्षी दल, विश्वविद्यालय छात्र, कुछ आम जनता कानून की सही भावना को समझे बिना आंदोलनरत है। हर कोई अपनी अपनी बात अपने अपने तर्क से सही साबित करने में लगा है।
इस कानून को पास करने से पहले विपक्ष की संयुक्त संसदीय समिति को भेजने की बात मान ली जाती तो क्या बिगड़ जाता। अपने हर मुद्दे को वोटों की कसौटी पर ले रही है यह सरकार, प्रचंड बहुमत जो है। लोकतंत्र में सर्वानुमति का सम्मान नहीं होगा तो सही बात भी गलत दृष्टिगोचर होगी और यही हो रहा है। यह दोनों तरफ की जिद्द, अहंकार, पीछे न हट पाने का हठ ही है जिसकी वजह से अभी तक अशान्ति का वातावरण है और इसे आपसी समन्वय से दूर करना होगा। इससे देश की एकता व अखण्डता को भी चोट पहुंचती है। क्या ही अच्छा होता,अपना अहं त्याग कर सब को साथ लेकर चलती सरकार।छात्रों को भी इसमें हिस्सा नहीं बनने देना चाहिए था।अमित शाह का ब्यान एन आर सी पूरे देश में लागू हो कर रहेगा और रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री का ब्यान कि अभी एन आर सी पर कुछ भी नहीं हुआ। इससे भृम की स्थिति पैदा हो गई।पाकिस्तान, अफगानिस्तान,बंगला देश के प्रताड़ित अल्पसंख्यक को नागरिकता देने को सी ए ए है, प्रताड़ित की सही परिभाषा, धार्मिक आधार पर होने को ले कर विवाद है औऱ बनाया भी जा रहा है। पर सब इसे ले कर किंकर्तव्यविमूढ़ है।
विपक्ष के भीे एक न होने के कारण,एन डी ए गठबंधन में भी मतैक्य न हो पाना,कुछ असामाजिक तत्वों के हिंसा में शामिल हो जाना, अपनी पढ़ाई को भूल विश्वविद्यालय छात्रों का हिंसक हो जाना, पुलिस का गैरजिम्मेदाराना रवैया मुस्लिम भाईयों द्वारा इस कानून को पूरी तरह से अपने विरूद्ध समझ लेना इन सब कारणों से आज पूरे राष्ट्र में एक अजीब सी असमंजस व उहापोह की हालत हो गई है। विरोध,हिंसा,प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीँ ले रहे।इसी का फायदा ले कर ही ओवैसी जैसे लोग सी ए ए, एन आर सी,एन पी आर को एक दूसरे से जुड़ा बता कर बरगलाने में सफल हो रहे हैं,जिससे हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं।
एक नेत्रहीन द्वारा हाथी के अलग अलग अंगों को छू कर विभिन्न विचार ही तो सामने आएंगे। एक बार अकबर ने बीरबल को अविद्या का कोई नमूना पेश करने को कहा।बीरबल ने चार दिन की छुट्टी ले कर एक मोची को डेढ़ फुट लंबी आधा फुट चौड़ी जूती को हीरे जवाहरात से जड़ सोने चांदी के तारों से सिलाई से तैयार करने को कहा।
मुँहमांगा पैसा देने के साथ किसी को न बताने का ठोस आश्वासन लिया।
तीसरे दिन जूती तैयार होने पर एक जूती अपने पास रखी,दूसरी मस्जिद में उछाल दी। मौलवी जी ने नमाज़ पढ़ने के रास्ते में इतनी बड़ी जूती देख कर सोचा, खुद अल्लाह नमाज़ पढ़ने आये व उन्हीं की छूट गई होगी।उसने जूती सर पर रखी,माथे से लगाई व चाटा भी।यही बात सब को बताई तो सब ने ऐसा किया।अकबर तक बात गई,देखते ही बोले यह तो अल्लाह की ही जूती है। 
उन्होंने भी वैसा ही किया व मस्जिद में अच्छे स्थान पर रखने को कहा। बीरबल छुट्टी खत्म होते ही दरबार में पहुंच, उतरा हुआ मुँह ले कर खड़ा हो गया,जैसे ही अकबर ने पूछा-क्या हुआ,बीरबल बोले-हमारे यहाँ चोरी हो गई।हमारे परदादा की जूती चोर उठा कर ले गया,एक जूती मेरे पास है यह देखो। अकबर का माथा ठनका,मस्जिद से जूती मंगाई एक जैसी,अल्लाह की समझ औरों की तरह मैंने भी चाटी। बीरबल बोले यही अविद्या है, पता कुछ नहीं, बस भेड़ चाल है।
मुझे लगता है, नागरिकता कानून व अन्य के साथ ऐसा ही है। बहुमत का यह अर्थ तो कतई नहीं हो सकता अल्पमत को पूरी तरह से नकार दो। 
अजीब सी विडम्बना देखिये,जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में पुलिस बिना अनुमति के घुस गई व छात्रों को पीटा और जे एन यू में कुछ नकाबपोश बाहरी तत्व कुछ छात्रों के साथ मिल कर रात तक उत्पात मचाते है,छात्रों,अध्यापकों को घायल कर देते है, बाहर पुलिस का बड़ा जमावड़ा शांत रहता है व सारे चालीस से ऊपर उपद्रवी बाहर निकल जाते हैं, पुलिस हाथ मलती रह जाती है,ऐसा क्यों,कारण भी संदिग्ध लगता है। दोनों ही तो
केन्द्रीय विश्वविद्यालय है, पुलिस व इन पर केंद्र का अधिकार। आखिर जिम्मेदार कौन? तीन माह से फीस वृद्धि को ले कर चला जे एन यू का आंदोलन अब नागरिकता व रजिस्ट्रेशन में उलझ कर रह गया। असलियत में पढ़ाई में रुचि रखने वाले छात्रों का कितना बड़ा नुकसान है ये।
इस पूरी कश्मकश में गिरती जी डी पी, बढ़ती मंहगाई दर, पिछले डेढ़ दशक में सबसे ज्यादा बेरोजगारी इन मुद्दों पर कोई बात नहीं, कोई किसी तरह की कार्यवाही नहीं। आखिर देश की एकता,अस्मिता, गरिमा की कोई कीमत है या नहीं। एकता की परवाह किये बिना कब तक नागरिकता-नागरिकता खेलते रहोगे।कितना समय बर्बाद हो रहा है, देश दिनप्रतिदिन कितना पीछे जा रहा है, इसकी परवाह किसको हैं।सब अपनी अपनी ढपली,अपना अपना राग अलाप रहे हैं। पक्ष विपक्ष दोनों अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हैं।देश गर्त में जाता है तो जाये।
सब कुछ,देश का युवा,देश का भविष्य, देश की जनता प्रश्नचिन्ह बन कर मूक बन सरकार की ओर ही ताकने को मज़बूर हो,इन हालातों को मन मसोस कर, इस गरल को पीती रहेगी। जो हुक्मरान जनता को अपनी सही बात समझा न पाएं, भृमजाल को तोड़ न पाएं,सिर्फ अपना ही गुणगान करते रहे,दूसरे पक्ष को कमजोर मान डंके की चोट पर अपनी बात को मनवाने का दम्भ भरती रहे,अपने एजेंडे को सर्वोपरि समझ वोटों की कुत्सित राजनीति का मोहरा जनता को बनाएगी,सरकार किस वर्ग विशेष की नहीं, पूरे देश की,पूरे राष्ट्र की होती है ,यह अनुभव न कराए तो परिणाम का जिम्मेदार भी वहीं होंगे। जनता कब किसका राजतिलक कर दे,सिंहासन तो बिछते भी हैं, उठते भी हैं।
-०-
पता: 
राजकुमार अरोड़ा 'गाइड'
बहादुरगढ़(हरियाणा)


-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

गीतिका (पद्य) - प्रो.(डॉ.)शरद नारायण खरे


गीतिका
(पद्य)
आशाओं के दीप जलाने का यह अवसर है,
अब तो प्रिय मुस्कान खिलाने का यह अवसर है ।

वक्त़ रहा प्रतिकूल सदा ही, पर हो ना मायूस,
अब उजड़ा संसार बसाने का यह अवसर है ।

व्देष, बैर,कटुता ने बांटा भाई-भाई को,
वैमनस्य-दीवार ढहाने का यह अवसर है ।

लेकर हाथ चलें हाथों में,मिलें क़दम क़दम से,
चैन-अमन का गीत बजाने का यह अवसर है ।

पीर,दर्द,ग़म और व्यथाओं का है यह आलम,
मानव-मन को आज सजाने का यह अवसर है ।

महके मानवता का घरअब,अपनापन बिखरे,
नेह,प्रेम के भाव निभाने का यह अवसर है ।

बहुत हो चुका तंद्रा तोड़ो,उठो 'शरद'अब सारे,
अब तो हमको कुछ कर दिखलाने का यह अवसर है ।-०-
प्रो.(डॉ.)शरद नारायण खरे
मंडला (मप्र)
-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ