*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

शिखर चन्द जैन

शिखर चन्द जैन
नाम- शिखर चन्द जैन
जन्म तारीख़- १६ सितम्बर १९७१, कोलकाता(पश्चिम बंगाल)
लेखन- १२ वर्ष की आयु से ही लेखन और पठन में रूचि.स्थानीय अखबारों और कोलकाता से बाहर की बाल पत्रिकाओं में शुरू से ही रचनाएँ छपने लगीं तो उत्साह बढ़ा और किशोरावस्था से युवावस्था में कदम रखने के दरम्यान ही कई राष्ट्रीय और स्थानीय दैनिकों के फीचर पेजों में नियमित छपने लगा.
राजस्थानी कॉलम- कोलकाता व पूर्वी भारत के सबसे लोकप्रिय और सर्वाधिक पाठक संख्या वाले हिंदी दैनिक “सन्मार्ग” के लिए लगातार ७ वर्षों तक साप्ताहिक राजस्थानी व्यंग्य का कॉलम लिखा, जो बेहद लोकप्रिय हुआ. इसकी लोकप्रियता से प्रभावित होकर असम(गुवाहाटी) से प्रकाशित होने वाले हिंदी दैनिक “सेंटिनल” ने भी अपनी रविवारीय पत्रिका के लिए राजस्थानी कॉलम लिखने का भार दिया,जिसका निर्वाह १० वर्षों तक किया. पुणे से प्रकाशित होने वाले “आज का आनंद” और कोलकाता के “दैनिक विश्वामित्र” ने भी मेरे राजस्थानी कॉलम की कई कड़ियाँ प्रकाशित कीं.इन दिनों कोलकाता से प्रकाशित होने वाले समाज्ञा हिंदी दैनिक के लिए यह कॉलम लिख रहा हूँ.
बाल कथाएँ व धार्मिक कहानियाँ- 
पराग,सुमन सौरभ,मेला, चम्पक,लोटपोट, नन्हे सम्राट, बालहंस जैसी तत्कालीन लोकप्रिय पत्रिकाओं में बालकहानियाँ नियमित छपती रही हैं. साथ ही कोलकाता के सन्मार्ग के मनोरंजन,धर्म संस्कृति ,संजीवनी और रविवारीय परिशिष्ट के लिए अनवरत २५ साल से ज्यादा समय के लिए नियमित रूप से लिखा. रविवारीय में कई आमुख कथाएँ प्रकाशित हुईं.
सम्प्रति- ,गृहशोभा,सरिता,मुक्ता,सुमन सौरभ, गृहलक्ष्मी,मेरी सहेली, नारी शोभा,नई दुनिया,हरिभूमि, समाज्ञा,दैनिक भास्कर,राष्ट्रीय सहारा ,जनसत्ता, हिंदुस्तान,अमर उजाला(रूपायन)सन्मार्ग, जनसंदेश,बालहंस सहित कई राष्ट्रीय व स्थानीय पत्र- पत्रिकाओं के विभिन्न स्तंभों व समसामयिक विषयों/ मुद्दों पर नियमित लेखन.
घोस्ट राइटिंग- देश के सुविख्यात, अत्यधिक प्रसार संख्या वाले, कई राज्यों से प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार पत्रों के हेल्थ, करियर, युवा व बच्चो के लिए नियमित फीचर लेखन रिटेनरशिप के आधार पर.
विशेष- नियमित लेखन के साथ-साथ ही समाज्ञा हिन्दी दैनिक,कोलकाता में फीचर सलाहकार और कंटेंट राइटर. समाज्ञा हिंदी दैनिक, निवाण टाइम्स और प्रणाम पर्यटन के लिए नियमित पुस्तक समीक्षा स्तम्भ का लेखन
संपर्क 
शिखर चन्द जैन
67/49 स्ट्रैंड रोड, तीसरी मंजिल, कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ