राज कुमार अरोड़ा 'गाइड'
परिचय:
नाम- राज कुमार अरोड़ा'गाइड'जन्म स्थान- भिवानी
जन्म तिथि - 01-03-1957 (हरियाणा)
शिक्षा- एम०ए० (हिन्दी)
कार्यक्षेत्र- पंजाब नेशनल बैंक से सेवानिवृत
अभिरुचि- लेखन,अभिनय, संभाषण, मंच संचालन
साहित्य प्रकाशन- मार्च 1979 में पहला कविता संग्रह 'खिलते फूल' एवम तत्पश्चात उभरती कलियाँ,रंगे बहार, जश्ने बहार प्रकाशित, अप्रैल 1979 से जून 1981 तक मासिक 'बहादुरगढ़ पत्रिका' का गौरवमयी प्रकाशन ।नियतकालीन पत्रिका'निशांत'का समय-समय पर प्रकाशन । महाविद्यालय पत्रिका'प्रवीर' का तीन वर्ष लगातार संपादन ।
अन्य उपलब्धियां- विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं खुशबू त्रिमासिक, मशाल, दर्पण, अमर उजाला ,नवभारत टाइम्स, दैनिक हिंदूस्तान,दैनिक हरियाणा प्रदीप, दैनिक जागरण,हरि भूमि, वीर अर्जुन,तहकीकात साप्ताहिक, नराकास द्वारा प्रकाशित पत्रिका 'रोहितवाणी',पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रकाशित पत्रिकाप्रतिभा,आलोक में कई रचनाएँ प्रकाशित हो चुकी हैं ।
सम्मान: पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आंचलिक स्तर पर 'श्रेष्ठ रचना ' पुरस्कार ।बैंक के विभिन्न समारोहों में अनवरत मंच संचालन ।
विश्वविद्यालय स्तर पर कॉलेज कलर का विशेष सम्मान ।सभी स्तर पर कवि सम्मेलनो में निरंतर भागेदारी । भरतपुर(राज०)में लोहा गढ़ विकास मंच द्वारा वर्ष 2002में एक विशाल कविसम्मेलन में 'काव्य गौरव ' का सम्मान ।
सम्बंधिता: 1978-79 में दो वर्ष लियो क्लब इंटरनेशनल का अध्यक्ष, सम्प्रति नगर की कई संस्थाओं से उच्च
पदाधिकारी रूप में सम्बद्ध
विशिष्ट उपलब्धि : जनवरी 2017 में एक और काव्य संग्रह मुठ्ठीभर अहसास प्रकाशित, अंचल स्तर पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा विमोचन, हिंदी दिवस पर 2019
विशेष सम्मान: कई साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा विशिष्ट रूप से सम्मानित।
U tube चैनल DtvLive पर अब तक 16 प्रस्तुति।
U tube चैनल DtvLive पर अब तक 16 प्रस्तुति।
पता:
राज कुमार अरोड़ा 'गाइड'
बहादुरगढ़(हरियाणा)
-०-
No comments:
Post a Comment