सृजन महोत्सव के माह जनवरी २०२० की उत्कृष्ट रचनाएँ
आप सभी को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि दीपावली के पावन पर्व पर प्रारंभ किए इस पटल पर आज तक दो सौ अस्सी से भी अधिक साहित्यकार एवं उनकी लगभग साढ़े छह सौ से भी अधिक रचनाएं प्रकाशित की जा चुकी है. सभी रचनाकारों की विभिन्न विधाओं में प्रेषित और इस पटल पर प्रकाशित रचनाएं मौलिक एवं स्तरीय है, इसमें कोई दोराय नहीं है. आपको बताते हुए हर्ष हो रहा हैं कि मात्र जनवरी २०२० माह में देश-विदेश से लगभग २१० गद्य तथा पद्य विधाओं की रचनाएं प्रकाशित की जा चुकी है. आप सभी सृजन धर्मियों का बहुत ही अच्छा प्रतिसाद, स्नेह और प्रेम मिल रहा हैं. इसके चलते आज तक लगभग २८,००० से भी अधिक लोगों ने इस पटल को भेट दी है.आज इस पटल के माह जनवरी २०२० के सर्वाधिक पसंदीदा गद्य और पद्य विधा की भारतीय रचनाओं के रचना शिल्पियों सहित विदेशी रचना शिल्पियों के योगदान को ध्यान में रखते हुए प्रति माह एक विदेशी रचनाकार को भी सृजन महोत्सव परिवार की और से सम्मानित किया जा रहा है. वह निम्न हैं -
ललितपुर (काठमांडू -नेपाल) से पटल से निरंतर जुडी
संगीता ठाकुर जी की कविता
'अपना दायित्व पूर्ण करें' पर
'अपना दायित्व पूर्ण करें' पर
'विदेशी सृजन शिल्पी'
सम्मान से
सम्मान से
पटल की ओर से सम्मानित करते हुए तथा
सम्मान पत्र सपुर्द करते हुए हर्ष हो रहा हैं.
यह रचना पढ़ने के सम्मान पत्र पर क्लिक करें
-०-
पद्य विधा में भारत वर्ष के चित्तौडगढ़ (राजस्थान) के
अमन न्याती जी की रचना '!! मैं देश बदलने निकला हूँ !!' पर
'पद्य सृजन शिल्पी'
सम्मान से
सम्मान से
पटल की ओर से सम्मानित करते हुए तथा
सम्मान पत्र सपुर्द करते हुए हर्ष हो रहा हैं.
सम्मान पत्र सपुर्द करते हुए हर्ष हो रहा हैं.
यह रचना पढ़ने के सम्मान पत्र पर क्लिक करें
-०-
गद्य विधा में भारत वर्ष के लखनऊ (उत्तरप्रदेश) की
अपर्णा गुप्ता जी की लघुकथा
'नया साल' पर
'नया साल' पर
'गद्य सृजन शिल्पी'
सम्मान से
सम्मान से
पटल की ओर से सम्मानित करते हुए तथा
सम्मान पत्र सपुर्द करते हुए हर्ष हो रहा हैं.
यह रचना पढ़ने के सम्मान पत्र पर क्लिक करें
****
दोनों सृजन शिल्पियों का एवं हमारे साथ जुड़े सभी साहित्य कर्मियों का
हार्दिक आभिनंदन !!!
***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें