*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Wednesday, 8 January 2020

अपना दायित्व पूरा करें (कविता) - संगीता ठाकुर (नेपाल)


अपना दायित्व पूरा करें
(कविता)
बच्चे हमारे
भविष्य है
वे ही सृष्टि के
नीव है ।
मानव जीवन के
स्तम्भ है
वे नवयुग के
कर्णधार है ।
कल के इस धरातल पे
आज अंकुरित
बीज है ।
भविष्य में सुन्दर मीठे फल के
आज के होनहार
रिष्ट पुष्ट स्वच्छ वृक्ष है ।
चलो आओ हम
आज उन्हे
अपने सुन्दर कर्मो के छाव तले
शितल ममता और संस्कारों से
भेद–भाव रहित निर्मल
मन के धारो से
दिनरात उन्हे हम
खूब सिंचे
शिक्षा, दिक्षा और स्नेहो से
उनका जड़ मजबूत करे ।
भविष्य अपना उज्ज्वल करे
मानव जीवन
सुदृढ़ करे
नयावर्ष में नवसंकल्प करे
विश्व के नन्हे
सुरक्षित करे
अपना दायित्व पूरा करे ।।
-०-
संगीता ठाकुर
ललितपुर (काठमांडू - नेपाल)



***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

1 comment:

  1. सृजन महोत्सव के संपादक मंडल को तहे दिल से आभार प्रकट करती हूं। मुझे ईश बहुमूल्य खुबसूरत आनलाइन पटल पर स्थान देन के लिये दिल से आँप का आभार। सदैव आप का साथ मिलता रहे। संगीता ठाकुर, काठमाडौ नेपाल।

    ReplyDelete

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ