*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Wednesday 26 August 2020

क्योंकि प्यारा हिंदुस्तान है (कविता) - दिनेश चंद्र प्रसाद 'दिनेश'

क्योंकि प्यारा हिंदुस्तान है
(कविता)
गीता प्यारी है ,बाइबिल प्यारा है
गुरुग्रंथ साहब  प्यारे हैं
प्यारा पाक कुरान है
क्योंकि प्यारा हिंदुस्तान है

हिंदू प्यारे हैं, मुस्लिम प्यारे हैं
सत श्री अकाल सिख  प्यारे हैं
प्यारे बौद्ध जैन और क्रिश्चियन हैं
क्योंकि प्यारा हिंदुस्तान है

धर्म प्यारा है ,मजहब प्यारा है
पूजा प्यारी है ,अरदास प्यारा है
प्यारा सबका अपना ईमान है
क्योंकि प्यारा हिंदुस्तान है

अल्लाह प्यारे हैं, गॉड प्यारे हैं
वाहेगुरु प्यारे हैं, प्यारे बुद्ध
महावीर और भगवान हैं
क्योंकि प्यारा हिंदुस्तान है

ईद प्यारा है क्रिसमस  प्यारा है
बैसाखी का त्यौहार प्यारा है
प्यारा दीपावली का दीप दान है
क्योंकि प्यारा हिंदुस्तान है

धरती प्यारी अम्बर प्यारा
नदियाँ प्यारी, जंगल प्यारे
प्यारा सारा नील गगन है
क्योंकि प्यारा हिंदुस्तान है

आप भी प्यारे, हम भी प्यारे
प्यारे प्यारे लोग हैं सारे
प्यारा सारा जहान है
क्योंकि प्यारा हिंदुस्तान है

बच्चे प्यारी, बीवी प्यारी
"दीनेश' प्यारे  प्यारे  मां-बाप है
इनकी सेवा करो यही तो भगवान है
क्योंकि प्यारा हिंदुस्तान है.
-०-
पता: 
दिनेश चंद्र प्रसाद 'दिनेश'
कलकत्ता (पश्चिम बंगाल)
-०-



दिनेश चंद्र प्रसाद 'दिनेश' जी की रचनाएं पढ़ने के लिए शीर्षक चित्र पर क्लिक करें! 

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

पंख (कविता) - सोनिया सैनी

पंख
(कविता)
उड़ना चाहती हूं , बेखोफ
पापा पंख मुझे ला दो।

आगे बढ़ना चाहती हूं, बेखौफ
थोड़ा सा साहस मेरा बढ़ा दो।

 कोन सा है समाज,जो कहता
बेटी को छोड़, बेटे को अच्छा
पढ़ा दो।
तो ऐसे में , पापा
उन्हें समझा दो ,में भी हूं
आपके दिल का टुकड़ा
उन्हें अच्छे से बतला दो।

नहीं रुकुगी, नहीं थकुगी
बस ,आप पंख मुझे ला दो।
-०-
पता:
सोनिया सैनी
जयपुर (राजस्थान)

-०-


सोनिया सैनी जी की अन्य रचनाएँ पढ़ने के लिए नाम के शीर्षक चित्र पर क्लिक करें !
***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 


नवजीवन (कविता) - प्रीति चौधरी 'मनोरमा'

नवजीवन
(कविता) 
नवजीवन उर को देता है प्रेम,
दुःख सारे हर लेता है प्रेम,
जीवन के इस रंगमंच का,
असली अभिनेता है प्रेम।

पवन है नवजीवन का स्त्रोत,
परहित के भाव से ओतप्रोत,
सबकी श्वांस चलती है पवन से,
जलती इससे ही जीवन ज्योति।

नवजीवन प्रदान करता है जल,
जल से सुरक्षित आज और कल,
जल है जीवन हेतु अपरिहार्य,
जल से ही जीवन शुभ मंगल।

सावन करता है नवजीवन प्रदान,
अलंकृत करता है समस्त जहान,
कलियों में रंग भरतीं नेह बूंदे,
बिन सावन सूना है उद्यान।

नवजीवन सदैव देती है माता,
ईश्वर सदृश वह भाग्य विधाता,
सृष्टि की निरंतरता नारी से,
अंतस में ममत्व सागर लहराता।

नवजीवन मात्र एक शब्द नहीं है,
जीवन का ध्येय, प्रारब्ध यही है,
नवजीवन में सृजनात्मकता है,
रचनात्मकता में उपलब्ध यही है।
-०-
पता
प्रीति चौधरी 'मनोरमा'
बुलन्दशहर (उत्तरप्रदेश)


-०-


प्रीति चौधरी 'मनोरमा' जी की रचनाएं पढ़ने के लिए शीर्षक चित्र पर क्लिक करें! 

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ