डॉ.सुधा गुप्ता 'अमृता'
(राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित)नाम - डॉ. सुधा गुप्ता 'अमृता'
पति - जगदीश गुप्ता , कवि / साहित्यकार
जन्म - 04 जुलाई 1954 , कटनी म. प्र.
शिक्षा - एम.ए. पी-एच.डी.( हिंदी बाल साहित्य ) , बी.एड. , संगीत प्रभाकर , ड्राइंग डिप्लोमा
लेखन विधा - कविता, कहानी, गीत, नवगीत, लघुकथा , बालगीत, बालकहानी, बालनाटक ,लोरी- प्रभाती , बालउपन्यास आदि
प्रकाशित पुस्तकें - ' किरदार बोलते हैं ' कहानी संग्रह , बिना नेल पालिश वाली उँगलियाँ ' कविता संग्रह , ' धूप के पंख ' गीत संग्रह , ' चुलबुली ' , ' पम्मी शम्मी ' , ' जंगल की एकता ' ( बालकहानी संग्रह ) , ' ताकि बची रहे हरियाली ' बालगीत , ' आई तो आई कहाँ से ' ( बाल उपन्यास ) ,' निंदिया ले के साथ चाँदनी आ जाना ' लोरी - प्रभाती गीत संग्रह , ' राष्ट्रीय फलक पर स्वातंत्र्योत्तर बाल कविता का अनुशीलन ' शोध प्रबंध ' पर्व जयंतियां एवं दिवस ' , ' मध्यप्रदेश की बोलियों में बालगीत ' (म.प्र.आदिवासी लोककला एवं भाषा विकास अकादमी द्वारा )
सम्मान / पुरस्कार - बाल साहित्य सहित साहित्य की विभिन्न विधाओं में राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर अनेक सम्मान एवं पुरस्कार
सम्बद्धता - म. प्र. बाल कल्याणपरिषद् , म. प्र. शासन , म.प्र. लेखक संघ भोपाल , हिंदी लेखिका संघ भोपाल , बाल कल्याण एवं बालसाहित्य शोध केंद्र भोपाल , भारतीय बाल कल्याण संस्थान कानपुर , उत्तराखंड बाल साहित्य संस्थान , हिंदी साहित्य सम्मलेन भोपाल
विशेष -
- प्रेमचंद सृजन पीठ म.प्र..संस्कृति परिषद् के अखिल भारतीय कथा समारोह ग्वालियर में भागीदारी एवं जबलपुर तथा रीवा कथा समारोह में सहभागिता |
- जे. पी. पब्लिक स्कूल नोएडा ने 2011-12 से स्वरचित प्रातःकालीन प्रार्थना गीत को अपनाया | कुछ बालगीतों का मराठी में अनुवाद एवं देवपुत्र में प्रकाशन |
- बालसाहिय में शोध उपाधि , जिला , राज्य एवं राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार ( महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा )
संपर्क - दुबे कालोनी , कटनी 483501 (म. प्र.)
-०-
No comments:
Post a Comment