*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Friday, 31 January 2020

कब तक यूँ छलती जाओगी (कविता) - रीना गोयल

कब तक यूँ छलती जाओगी
(कविता)
पुरुषों की वीभत्स निगाहें ,कब तक बोलो सह पाओगी ।
हैवानों के बीच कहो तुम ,कहाँ सुरक्षित रह पाओगी ।

घाव किये कितने तन मन पर,चीख कहाँ कोई सुन पाया ।
वस्त्रहीन कर नोंच नोंच कर ,नारी का अस्तित्व मिटाया ।
बेलगाम अपराधी जग में ,तुम यूँ ही जलती जाओगी ।
हैवानों के बीच कहो तुम ,कहाँ सुरक्षित रह पाओगी ।

दुष्कर्मी को सजा हुई कब ,ना पेशी ना सुनवाई है ।
नर के हाथों छल प्रपंच में ,नारी ही छलती आयी है ।
निर्भय कर दो शत्रुदलन अब ,कब तक यूँ छलती जाओगी ।
हैवानों के बीच कहो तुम ,कहाँ सुरक्षित रह पाओगी ।
-०-
पता:
रीना गोयल
सरस्वती नगर (हरियाणा)

-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

2 comments:

  1. अंजलि गोयल31 January 2020 at 22:41

    सुंदर सामयिक रचना

    ReplyDelete

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ