ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश'
नाम- ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश'जन्म दिनांक- *26 जनवरी 1965*
शिक्षा- *5 विषय में एम ए, पत्रकारिता, कहानी-कला, लेख-रचना, फ़ीचर एजेंसी का संचालन में पत्रोपाधि*
व्यवसाय- *सहायक शिक्षक*
लेखन- *बालकहानी, लघुकथा व कविता*
संपादन- *लघुकथा मंथन, बालकथा मंथन, चुनिंदा लघुकथाएं*
प्रकाशित पुस्तकें- 1- *लेखकोपयोगी सूत्र व 100 पत्रपत्रिकाएं* कहानी लेखन महा विद्यालय द्वारा प्रकाशित, 2- *कुएं को बुखार* 3- *आसमानी आफत* 4- *कौन सा रंग अच्छा है ?* 5- *कांव-कांव का भूत* 6- *रोचक विज्ञान बालकहानियाँ* 7- *चाबी वाला भूत* आदि ।
उपलब्धि- *111 बालकहानियों का 8 भाषा में प्रकाशन व अनेक कहानियां विभिन्न पत्रपत्रिकाओं में प्रकाशित*
इ-बुक-- *108 ebook प्रकाशित*
पुरुस्कार-
●इंद्रदेवसिंह इंद्र बालसाहित्य सम्मान-2017,
●स्वतंत्रता सैनानी ओंकारलाल शास्त्री सम्मान-2017 ,
●बालशौरि रेड्डी बालसाहित्य सम्मान- 2015 ,
●विकास खंड स्तरीय कहानी प्रतियोगिता में द्वितीय 2017 ,
●लघुकथा में जयविजय सम्मान-2015 प्राप्त,
●काव्य रंगोली साहित्य भूषण सम्मान- 2017 प्राप्त,
●26 जनवरी 2018 को नगर पंचायत रतनगढ़ द्वारा _वरिष्ठ साहित्यकार_ सम्मान 2018 ,
●सोमवंशीय क्षत्रिय समाज इंदौर द्वारा _क्षत्रिय गौरव_ सम्मान 2018 ,
● नेपाल में _वरिष्ठ साहित्य साधक_ सम्मान 2018 ,
●मेघालय के राज्यपाल के हाथों _महाराज कृष्ण जैन स्मृति सम्मान_-2018 प्राप्त,
●बालसाहित्य संस्थान उत्तराखंड द्वारा अखिल भारतीय राजेंद्रसिंह विष्ट स्मृति सम्मान बालकहानी प्रतियोगिता 2018 में तृतीय स्थान का सम्मान प्राप्त,
●नेपाल-भारत साहित्य सेतु सम्मान- २०१८,
●नेपाल-भारत अंतरराष्ट्रीय रत्न सम्मान- २०१८ (बीरगंज नेपाल )में प्राप्त .
●मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा *रजत-पदक* से सम्मानित ।
संपर्क:
आप सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
ReplyDeleteइस शानदार और बेहतरीन ब्लाग के लिए बधाई ।
ReplyDeleteपरिचय हिन्दी में नहीं आ रहा हैं ।
ReplyDelete