अनीता शर्मा
नाम : अनीता शर्मा
साहित्यिक नाम : अनीता गंगाधर
जन्मतिथि : 19/09/1976
जन्मस्थान : अजमेर
साहित्य लेखन विधाएँ : कविता, कहानी, कघुकथा, संस्मरण, यात्रा वृतांत इत्यादि।
प्रकाशित साहित्य : विभिन्न अंतर्जाल साहित्यिक पत्रिकाओं यथा साहित्यसुधा, अनहद कृति, ओपन बुक्स इत्यादि के साथ ही राजस्थान पत्रिका में रचनाओं का प्रकाशन, 'माँ कि पाती बेट्टी के नाम' एवं 'पत्र तुम्हारे लिए' पुस्तकों मे पत्र प्रकाशन ।
सम्मान : सलिला संस्था, सलूम्बर से सम्मानित।
अभिरुचि : लेखन, पठन, पाक कला।
संप्रति : गृह-स्वामिनी एवं स्वतंत्र लेखन ।
पता :
जन्मतिथि : 19/09/1976
जन्मस्थान : अजमेर
साहित्य लेखन विधाएँ : कविता, कहानी, कघुकथा, संस्मरण, यात्रा वृतांत इत्यादि।
प्रकाशित साहित्य : विभिन्न अंतर्जाल साहित्यिक पत्रिकाओं यथा साहित्यसुधा, अनहद कृति, ओपन बुक्स इत्यादि के साथ ही राजस्थान पत्रिका में रचनाओं का प्रकाशन, 'माँ कि पाती बेट्टी के नाम' एवं 'पत्र तुम्हारे लिए' पुस्तकों मे पत्र प्रकाशन ।
सम्मान : सलिला संस्था, सलूम्बर से सम्मानित।
अभिरुचि : लेखन, पठन, पाक कला।
संप्रति : गृह-स्वामिनी एवं स्वतंत्र लेखन ।
पता :
अनीता शर्मा
472 बी के कौल नगर अजमेर (राज.)
-0-
-0-
No comments:
Post a Comment