सजल
जिंदगी खुद से लड़ी है कुछ करो
मौत भी पीछे पड़ी है कुछ करो
🔷
बाप-बेटे की नहीं पटती तनिक
आ गई कैसी घड़ी है कुछ करो
🔷
चाहने से कुछ नहीं मिलता यहाँ
सामने मंजिल खड़ी है कुछ करो
🔷
है पुजारी न्याय, करुणा, सत्य का
हाथ में पर हथकड़ी है कुछ करो
🔷
भूल बैठे राजनेता मार्ग शिव
कंस जैसी खोपड़ी है कुछ करो
🔷
बैठते हो हाथ धर के हर समय
भाग्य कर्मों से बना है कुछ करो
🔷
प्यार तो सुख का महल होता नहीं
दर्द की इक झोपड़ी है कुछ करो
🔷
चाहती बहना नहीं है अब नदी
बात पर अपनी अड़ी है कुछ करो
-०-
पता:
🔷
बाप-बेटे की नहीं पटती तनिक
आ गई कैसी घड़ी है कुछ करो
🔷
चाहने से कुछ नहीं मिलता यहाँ
सामने मंजिल खड़ी है कुछ करो
🔷
है पुजारी न्याय, करुणा, सत्य का
हाथ में पर हथकड़ी है कुछ करो
🔷
भूल बैठे राजनेता मार्ग शिव
कंस जैसी खोपड़ी है कुछ करो
🔷
बैठते हो हाथ धर के हर समय
भाग्य कर्मों से बना है कुछ करो
🔷
प्यार तो सुख का महल होता नहीं
दर्द की इक झोपड़ी है कुछ करो
🔷
चाहती बहना नहीं है अब नदी
बात पर अपनी अड़ी है कुछ करो
-०-
पता:
No comments:
Post a Comment