*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Monday 26 October 2020

सृजन महोत्सव पटल का आरंभ दिन 26 अक्तूबर

 

सादर सस्नेह नमस्कार,
           आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि आज 26 अक्तूबर 2020 के दिन सृजन महोत्सव पटल को एक वर्ष पूरा होने जा रहा है. पूरे वर्ष में साहित्य सृजन महोत्सव पर आपका लेखन प्रकाशित करते हुए साहित्यिक सृजन का आनंद उठाते हुए भारतवर्ष सहित विदेशों तक पहुँचाने का कार्य सृजन महोत्सव पटल ने किया है. इस पटल पर देश सहित विदेशी रचनाकारों का प्यार बहुत मिला और मिल रहा है. इससे हम अभिभूत है. आपका स्नेह और साहित्य सृजन के प्रचार-प्रसार में योगदान मिलता रहेगा, यह विश्वास है.

           आजतक सृजन महोत्सव लगभग ३२५ साहित्यकारों के परिचय सहित १२०० से अधिक साहित्यिक रचनाएँ गद्य एवं पद्य विधा कि प्रकाशित करके बहुत ख़ुशी हो रही है. हम सभी सृजन शिल्पियों का हार्दिक अभिनंदन करते है. साथ ही उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते है. भविष्य में भी आपका स्नेह औरप्रेम यूं ही मिलाता रहें.

             आज तक इस पटल को लगभग ५३५०० लोगों ने भेट कर आशीष प्रदान किया है. हम सभी पाठक वर्ग का भी अभिनंदन करते हैं.
          

सृजन महोत्सव पटल की वर्षगाँठ पर इस कार्य को बढ़ावा देने हेतु आपसे निवेदन है कि सृजन महोत्सव पटल पर समय-समय पर प्रकाशित हो रही सृजन महोत्सव पटल की प्रस्तुति, आपकी रचनाओं की प्रस्तुति, सम्मानित प्रमाणपत्र आदि पर अपने अमूल्य अभिमत एवं सुझाव प्रदान कर हमारा हौसला बढाए. साथ ही प्रतिदिन प्रकाशित हो रही रचनाओं के लिंक अपने मित्र, साहित्यकार, हिंदी प्रेमी एवं पठन में रूचि रखने वाले हर व्यक्ति तक पहुँचाने का कष्ट करें.

 
         आप सभी जानते है कि सृजन महोत्सव ब्लॉग की नींव रखने के बाद 'सृजन महोत्सव पत्रिका' का प्रवेशांक भी प्रकाशित हो चूका है. उसकी ई कापी सभी तक व्हाट्सअप, फेसबुक आदि के माध्यम से पहुंचाई है. इस पत्रिका का द्वितीय अंक नवंबर-दिसंबर 2020 है. इस हेतु पूर्व पत्रिका पर अभिमत सुझाव एवं अपनी अप्रकाशित स्तरीय रचनाएँ 25 अक्तूबर 2020 तक भेजकर सहयोग प्रदान करें.!!!

ई-मेल पता - editor.srijanmahotsav@gmail.com

srijanmahotsav@gmail.com


         सृजन महोत्सव ब्लॉग आप सभी का मंच है. इसकी वर्षगाँठ पर आप सभी को हार्दिक शुभ कामनाएँ एवं बधाइयाँ!!!

भवदीय,
संपादक द्वय


राजकुमार जैन 'राजन' (98281219919)

  

मच्छिंद्र बापू भिसे 'मंजीत' (9730491952)
***

मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

॥कुछ अनकहे अल्फ़ाज़॥ (कविता) - अवनी शिवांग दवे 'शिवेश्वरी'


॥कुछ अनकहे अल्फ़ाज़॥
(कविता)

कुछ अनकहे अल्फ़ाज़ आज मेरे होठों पर आए हैं।
ख्वाबों में आते हो तुम, तुम्हारे कई सपने सजाए हैं।

ओ मेरे सपनों के सौदागर,
कहां हो तुम?
बताओ कि हो तुम फरिश्ता या जादूगर?
नशा तुम्हारा ऐसा छाया मुझ पर
मदहोश होकर घूम रही हूं
 नहीं है मुझको दुनिया की फिकर।

तोड़ो तुम भी यह खामोशी
ना जाने छाई कैसी यह मदहोशी?
कुछ अनकहे अल्फ़ाज़ मेरे में बयां कर रही हूं
अब तो मत तड़पाओ बेसब्री से तुम्हारा इंतजार कर रही हूं।

-०-
पता
अवनी शिवांग दवे 'शिवेश्वरी'
वड़ोदरा (गुजरात)

-०-



***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

"चुनावी गीत" ( व्यंग कविता) - अभियंता प्रिंस कुमार

 

"चुनावी गीत"
(व्यंग्य कविता)

(तर्ज :-आओ बच्चे तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की..... )
आओ बच्चों तुम्हे बतायें,
 शैतानी शैतान की... ।
नेताओं से बहुत दुखी है,
 जनता हिन्दुस्तान की...।।

बड़े-बड़े नेता शामिल हैं,
 घोटालों की थाली में ।
सूटकेश भर के चलते हैं,
 अपने यहाँ दलाली में ।।

देश-धर्म की नहीं है चिंता,
 चिन्ता निज सन्तान की ।
नेताओं से बहुत दुखी है,
 जनता हिन्दुस्तान की...।।

चोर-लुटेरे भी अब देखो,
 सांसद और विधायक हैं।
सुरा-सुन्दरी के प्रेमी ये,
 सचमुच के खलनायक हैं ।।

जनता के आवंटित धन को,
 आधा मंत्री खाते हैं ।
बाकी में अफसर ठेकेदार,
 मिलकर मौज उड़ाते हैं ।।

लूट खसोट मचा रखी है,
 सरकारी अनुदान की ।
नेताओं से बहुत दुखी है,
 जनता हिन्दुस्तान की...।।

थर्ड क्लास अफसर बन जाता,
फर्स्ट क्लास चपरासी है,
होशियार बच्चों के मन में,
 छायी आज उदासी है।।

गंवार सारे मंत्री बन गये,
 मेधावी आज खलासी है।
आओ बच्चों तुम्हें दिखायें,
 शैतानी शैतान की...।।

नेताओं से बहुत दुखी है,
जनता हिन्दुस्तान की.... |
-०-

पता
अभियंता प्रिंस कुमार
सोनदीपी, बेगूसराय (बिहार)

-०-



***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

*दर्द-ए-दिल* (ग़ज़ल) - माताचरण मिश्र



*दर्द-ए-दिल*
(ग़ज़ल )
मैं तो  झुकता  रहा  चोट  खाता  रहा
उठ रहे दर्द को फिर भी सहता  रहा

गम बयाँ ना किया खुद समेटे रहा
बिन हँसी के भी खुद ही मैं हँसता रहा

थी ये  कोशिश अकेले ही  लड़ता  रहूँ
जीतकर भी  मैं फिर  हार सहता  रहा

उनसे मिलकर व्यथित मेरा मन हो गया
फिर भी हँस कर के उनको हँसाता रहा

वक्त ने भर  दिया घाव दिल के  मेरे
जिस  वक्त  ने  दर्द- ए- दिल था  दिया

जिसको हर पल बुलाता रहा मैं सदा
उसने पलभर में रिश्ते को ठुकरा दिया

फरेब भरी दुनिया से ना करना तू उम्मीद
जो काँटों भरी सौगात लेकर के आई थी

छला गया अपनों से जमाने में सदा
जिनके लिए लहू को बहाए थे हमने
 
मैंने  हर  वार पर  सर  झुकाए  हुए
अपने  दिल पे  सदा वार  सहता रहा-०-

पता
माताचरण मिश्र
मुंबई (महाराष्ट्र)

-०-



***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ