नाम : अशोक' आनन '
पिता : स्व. श्री गौरीशंकर मिश्र
माता: स्व. श्रीमती राजकुंवर मिश्र
जन्म : 28 अप्रैल 1955 , तराना जिला -उज्जैन ।
शिक्षा : एम .ए . ( राज . विज्ञान ) एल एल. बी. ।
सम्प्रति : सेवा -निवृति उपरांत स्वतंत्र लेखन ।
प्रकाशन : 1973 से देश - प्रदेश की प्रमुख पत्र - पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशन ।
लगभग 200 से अधिक गीत ,ग़ज़ल ,हास्य व्यंग्य ,हाइकु ,दोहा ,मुक्तक ,बालगीत, लघुकथा आदि के समवेत संकलनों में अनेक रचनाएं प्रकाशित ।
संकलन : " किलकारी " ( बालगीत ) , "चिड़िया घर " ( सचित्र बालगीत ) , " थोड़ी घणी " ( मालवी हाइकु ) , "बंजारा बद्दल " ( मालवी गीत ) , " तुलसी पत्तर " ( पुरस्कृत मालवी पांडुलिपि ) ।
प्रसारण : 1977 से आकाशवाणी , इन्दौर से नियमित प्रसारण ।
सम्मान , पुरस्कार , अलंकरण : देश - प्रदेश की अनेक सामाजिक , साहित्यिक , सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित , पुरस्कृत , अलंकृत ।
अन्य : देश - प्रदेश के विश्वविद्यालयों के शोध ग्रंथों में उल्लेखित ।
पता:
अशोक 'आनन'
शाजापुर (म.प्र.)
-०-
No comments:
Post a Comment