धीरेन्द्र त्रिपाठी
परिचय:
- मेरा नाम धीरेन्द्र त्रिपाठी है । मैं एक मधमवर्गीय परिवार से सम्बद्ध रखता हूँ।
- मैं उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर के बहुत ही छोटे गांव मझौवा से आता हूँ ।
- मैं पेशे से विद्यार्थी हूँ। अभी12वी पास किया है
- लेखन मेरा जुनून और मेरा विचार है ।
- मैं अभी एक अल्पज्ञ विद्यार्थी हूँ , जो माँ हिंदी के सेवा में हूँ । मैं आलोचना , कहानियां , ग़ज़ल गीत, मुक्तक , दोहे आदि विधाओ में रचना करता हूँ । देश के कई पत्र - पत्रिकाओं में मेरी रचना आ चुकी है । मैं आगे लेखन अथवा पत्रकारिता में ही भविष्य बनाना चाहूंगा।
-०-
पता
धीरेन्द्र त्रिपाठी
सिद्देधार्शथनगर (उत्तरप्रदेश)
-०-
No comments:
Post a Comment