आओ गणतंत्र दिवस मनाये हम
(कविता)
तीन रंगों से सजी सुन्दर तिरंगे से ,
आओ गणतंत्र दिवस मनाये हम ।
भेद भाव से परे हटकर हम सब ,
खुशियाॅ बिखेर दिल से सबको अपनाएं हम ।
तीन रंगों से सजी सुन्दर तिरंगे से ,
आओ भारत मां की शोभा बढाएं हम ।
विश्व की सर्वश्रेष्ठ गणतांत्रिक देश को ,
भाई चारे के प्यारे रंगों से सजाएं हम ।
तीन रंगों से सजी सुन्दर तिरंगे से ,
चारों दिशाओं को अपने गीतों से लुभाएं हम ।
एक दूजे के साथ हाथ मिलाकर ,
अपना 67वां गणतंत्र दिवस मनाएं हम।
तीन रंगों से सजी सुन्दर तिरंगे से ,
एकता और अखंडता का पाठ पढ़ाएं हम ।
जाती धर्म को एक सूत्र मे पिरोकर,
अपने देश का मान-सम्मान बढाएं हम ।
सुरेश शर्मा
-०-
***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें