समाचार विशेष
साहित्य सेवा के लिए राजकुमार जैन राजन का
क्रान्तिधरा मेरठ में हुआ सम्मान
इस अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक कुम्भ में भारत सहित कनाडा, नेपाल, ब्रिटेन, बेल्जियम, मॉरीशस सहित कई देशों के साहित्यकार उपस्थित रहे ।क्रान्तिधरा साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ विजय पंडित ने सबका आभार व्यक्त किया।
ज्ञातव्य है कि राजकुमार जैन राजन की अब तक 38 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है और कई पुस्तकों का विभिन्न भारतीय भाषाओं सहित श्रीलंका, नेपाल, चीन से भी अनुदित संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं। आप कई पत्रिकाओं के संपादन से जुड़े हुए हैं और नए हिंदी लेखकों को पूरा प्रोत्साहन दे रहे हैं। उत्कृष्ट लेखन करने वाले रचनाकारों को प्रतिवर्ष आप द्वारा भव्य आयोजन कर सम्मानित किया जाता है। बालकों में पठन - पाठन की रुचि जागृत करने के लिए निःशुल्क बाल साहित्य वितरण किया जा रहा है जिसके तहत अब तक आठ लाख रुपये मूल्य का हिन्दी बाल साहित्य वितरित किया जा चुका है।
राजन को "क्रान्तिधरा अंतरराष्ट्रीय साहित्य साधक सम्मान" से सम्मानित किए जाने पर साहित्यकारों, जनप्रतिनिधियों व मित्रों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
-०-
सृजन महोत्सव परिवार की ओर से
हार्दिक बधाई !!!
राजकुमार जैन राजन साहब को क्रांतिकारी साहित्य अकादमी मेरठ के द्वारा आईआईएमटी विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित एक समारोह में क्रांति धरा अंतर्राष्ट्रीय साहित्य साधक सम्मान से सम्मानित होने पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
ReplyDeleteभैया मुझे यह बताने का कष्ट करें कि इस ब्लॉग पर पोस्ट करने के लिए क्या मुझे दी गई मेल आईडी पर मेल करना है या सीधा इस ग्रुप पर पोस्ट किया जा सकता है मुझे मेरी रचनाएं इस पर पोस्ट करनी है
ReplyDelete