*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Wednesday, 19 August 2020

आराधना (कविता) - रूपेश कुमार


आराधना
(कविता)
माँ की छांव में ,
ममता की ममत्व से ,
दिल को छू लेने वाली तू ,
करो आराधना माता की !

जहाँ मिले आत्मा को ,
शान्ति की शान्त स्वभाव मे ,
शरण मे सर्वश्रेष्ट हो,
उस माँ की करो आराधना !

जो दुखों को करती संहार ,
पापियों को करती नाश ,
दुखों मे मेरा साथ देती ,
उस ममतामयी माँ की करो आराधना !

जो विश्व को पालन करती ,
सभी को लालन पालन करती ,
जिसकी दृष्टी मे हम सभी बसते,
उस ममतामयी माँ की करो आराधना!
-०-
पता:
रूपेश कुमार
चैनपुर,सीवान बिहार
-०-


***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

काश! (कविता) - राजीव डोगरा 'विमल'


काश!
(कविता)
काश! मेरी जुबान की
कड़वाहट के पीछे
तुम मेरे हृदय की मिठास को
समझ पाते ।

काश! मेरे मुस्काते
चेहरे के पीछे
तुम मेरे हृदय में दहकती
पीड़ा को समझ पाते।

काश ! मेरे बहते हुए
अश्कों के पीछे
तुम मेरे हृदय में बसी
मेरी कोमल भावनाओं को
समझ पाते।

काश! मेरे खिलखिलाते
चेहरे के पीछे
तुम मेरे अंतर्मन की
चीखती चिल्लाहट को
समझ पाते।
-०-
राजीव डोगरा 'विमल'
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
-०-



राजीव डोगरा जी की रचनाएं पढ़ने के लिए शीर्षक चित्र पर क्लिक करें! 

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

पूरी दुनिया से हम (ग़ज़ल) - राघवेंद्र सिंह 'रघुवंशी'


पूरी दुनिया से हम 
(ग़ज़ल)
पूरी दुनिया से हम अकेले ही हमेशा लड़े।
बिना रुके बिना डरे आगे हम हमेशा बढ़े।।
क़त्ल के पहले दुश्मन ने भी हमको सजदा किया।
जंग में देखा जब अकेले और निहत्थे खड़े।।
पैरों में जूते चाहे हमने न पहने हों मगर।
देखे हैं सपने सदा हमने हैसियत से बड़े।।
जहां में ऐसा कोई काम नहीं किया मैंने।
जिससे हमको समाज में होना शर्मिंदा पड़े।।
वक्त कितना भी बदले और मैं कहीं भी रहूं।
है दुआ पैर हमेशा मेरे जमीं पे पड़ें।।
शौक हमको नहीं है दौलत गाड़ी बंगलों का।
ना ही चाहिए हमें आभूषण हीरे मोती जड़े।।
हम तो पहले भी तनहा थे जहां में "रघुवंशी"।
आज भी तन्हा शौक से उसी जगह हैं खड़े।।
-०-
पता- 
राघवेंद्र सिंह 'रघुवंशी'
हमीरपुर (उत्तर प्रदेश)

-०-

राघवेंद्र सिंह 'रघुवंशी' जी की अन्य रचना पढ़ने के लिए शीर्षक चित्र पर क्लिक करें.

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 


सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ