*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

बाल कहानी प्रतियोगिता

बाल कहानी प्रतियोगिता 
10 वें साहित्य महोत्सव एवं पुस्तक मेला समिति कटनी द्वारा आयोजित 5 दिवसीय आयोजन के अंतर्गत 2 दिवसीय बाल साहित्य महोत्सव दि. 23 - 24 दिसंबर 2019 को आयोजित होने जा रहा है । बाल साहित्य के उन्नयन के लिए इस वर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बाल साहित्यकारों की कहानी लेखन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ।
प्रतियोगिता की शर्तें एवं अन्य विवरण निम्नानुसार है -
1 . बाल कहानी मुहावरेदार शैली में मनोरंजक , शिक्षाप्रद एवं उद्देश्यपरक होना चाहिए जिसकी शब्द सीमा 1000 - 1200 शब्दों तक रहेगी ।
2 . कहानी पूर्णतः मौलिक , स्वरचित , अप्रकाशित एवं अप्रसारित होना आवश्यक है । तत्सम्बन्धी प्रमाणपत्र अलग से देय होगा ।
3 . स्वतः उपस्थित होने पर चयनित बाल साहित्यकारों को प्रथम , द्वितीय , तृतीय क्रमशः 2501 , 1501 एवं 1100 की राशि के साथ ही शाल , श्रीफल , प्रशस्तिपत्र बाल महोत्सव के उद्घाटन दि. 23 दिसंबर 2019 को भव्य , गरिमामय समारोह में प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।
4 . पुरस्कृत एवं चयनित कहानियों का संकलन प्रकाशन हेतु प्रस्तावित है ।
5 . प्रतिभागियों को आने - जाने का व्यय नहीं दिया जाएगा तथापि समिति द्वारा उच्च स्तरीय आवास एवं भोजन व्यवस्था उपलब्ध करवाई जावेगी जो दि. 22 दिस. रात्रि से 23 दिस. रात्रि तक उपलब्ध रहेगी ।
6 . इच्छुक बाल साहित्यकार अपनी रचना टाइप करवाकर तीन प्रतियों में भेजें ।
7 . कहानी के किसी पृष्ठ पर अपना नाम , पता आदि न लिखें , साथ ही अपना संक्षिप्त परिचय , फोटो रजिस्टर्ड डाक से भेजें ।
8 . समिति कार्यालय में प्रविष्टि पहुँचने की अंतिम तिथि 15 नवं. 2019 है ।
9 . प्रविष्टि की एक प्रति हमारी ईमेल आईडी : pustakme।akatni@gmai।.com पर एवं ओरिजनल प्रति निम्न पते पर भेजना अनिवार्य है ।
प्रविष्टि भेजने हेतु पता -
डॉ. सुधा गुप्ता ' अमृता '
प्रभारी , " राष्ट्रीय बाल साहित्य महोत्सव "
दुबे कालोनी , कटनी 483501 म. प्र.
मोबा : 09584415174
प्रेषक
राष्ट्रीय साहित्य पुस्तक मेला समिति , कटनी



***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ