(कविता)
नफरत ने जीनासिखा दिया,
नफरत ने जिंदगी पथ पर
चलना सिखा दिया,
नफरत ने सही गलत का
अंतर करना सिखा दिया,
नफरत ने स्वय से प्यार
करना सिखा दिया,
नफरत ने मंजिल को
पाने के लिए
आगे बढ़ना सिखा दिया,
नफरत ने रिश्तो को
निभाना सिखा दिया,
नफरत ने दिव्या ज्ञान को
ग्रहण करना सिखा दिया,
नफरत ने ईश्वर के होने का
एहसास सिखा दिया।
-०-
पता: