*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Saturday, 8 August 2020

मने आँसू की (कविता) - दिनेश कुमार चतुर्वेदी

मने आँसू की 
(कविता)
मने आँसू की लाशों को पलकों में दफनाया है
दुख का सागर पीकर सबकुछ आँखों से समझाया है

दुश्मन को तो भनक नहीं थी मंजिल क्या, रस्ते हैं क्या
अपनी मंजिल से हरदम ही मित्रों ने भटकाया है

लपटें अगल-बगल जाएँगी उनको ये अहसास न था
किसी पड़ोसी ने ईर्ष्या से अपना गाँव जलाया है

चार किताबें पढ़कर हम भी राह पुरानी चलते क्यों
जन की पीड़ा पढ़ कर हरदम रस्ता नया बनाया है

शब्द सरल थे, भाव सहज थे, पढ़ने वाले समझे कब
खुद पर कविता लिखकर हमने खुद को अर्थ बताया है
-०-

पता:
दिनेश कुमार चतुर्वेदी
खोखरा
जांजगीर चांपा (छत्तिसगढ़)


-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

खबरदार! ऐ चीन (कविता) - सुरेश शर्मा


खबरदार! ऐ चीन
(कविता)
दुनिया  के भौगोलिक  नक्शे  पर  ,
एक वार नजर गड़ाकर देख ऐ चीन !
छेड़खानी  करने  की  हिम्मत  ना करना
हमारा भारत  सबसे  सुन्दर दिखता  है ।
पूर्वोत्तर  राज्यों  की आकृति में जैसे ,
लहराता  तिरंगा  साक्षात  झलकता  है ।

विश्व  बंधुत्व की  भावनात्मक  संदेश पर ,
हर पल कटिबद्धता  में होकर  लीन ;
आगे  बढकर तत्परता  दिखाता है ।
तभी तो अपना देश सबका चहेता है ,
विश्व भर में शांति  का दूत बनकर ;
अपनी   शान्ति संदेश  बिखेरता है ।

दुश्मन हो या फिर दोस्त  सभी पर,
आँख बन्द कर  के विश्वास  करता है ।
सभी की भलाई  के लिए आगे बढकर ।
मिलकर समस्या का समाधान करता है ,
टेढी आंखे दिखाए  कोई अगर तो ;
उसकी  हस्ती  मिटाकर हीं दम लेता  है  ।

चार फुट  के तेरे बौने जवानों पर ,
अपना सात फुट का बलिष्ठ हिन्दुस्तानी ;
हर कायदे से  भारी पड़ता है ।
बाज आ अपनी हरकतों से ऐ चीन !
तेरा काला झूठ और मक्कारी वाली चाल
हिन्दुस्तान का अब हर बच्चा जानता है ।

गवाह मिलेगा इतिहास  के हर पन्ने  पर ,
भारत  पहल   हरगिज  नही  करता  है ।
बड़े  प्यार और नर्मी से पेश आता है ,
धोखे से अगर कोई खंजर घोपे तो ;
उसकी गर्दन मरोड़कर चटकाने की भी ;
हर भारतीय  हिम्मत यह  रखता है ।
-०-
सुरेश शर्मा
गुवाहाटी,जिला कामरूप (आसाम)
-०-

सुरेश शर्मा जी की रचनाएं पढ़ने के लिए शीर्षक चित्र पर क्लिक करें! 

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

अकादमी का भूत (व्यंग्य) - मधुकांत

अकादमी का भूत
(व्यंग्य)
लाख जतन किए परंतु सब निष्फल ।निदेशक महोदय से लेकर चपरासी तक कभी बैठक करते, कभी अकेले में चिंतन करते,,,, समझने का प्रयत्न करते,,, परंतु सब समझ से परे,,,। समझ में आए या ना आए परंतु यह कैसे घोषणा कर दें कि साहित्य अकादमी के कार्यालय में भूत का साया है ।जो साहित्य समाज को दिशा प्रदान करता है वह अपने माथे पर अंधविश्वास का कलंक कैसे लगने दें ।
       पहली -दूसरी घटना पर किसी ने विशेष ध्यान न दिया परंतु साक्षात को प्रमाण की क्या आवश्यकता। सुबह-सुबह साहित्य अकादमी के पुरस्कारों की लिस्ट गायब हुई ।दूसरी लिस्ट निकाली गई तो सारे पुरस्कार उल्टे सीधे हो गए। मुख्यमंत्री के पी ए साहब का प्रतिदिन फोन आ जाता, 'आज ही पुरस्कृत साहित्यकारों की लिस्ट भेजो ।चुनाव का बिगुल बजने वाला है ।इससे पूर्व पुरस्कारों की घोषणा हो जानी चाहिए ,,  '। तीसरी लिस्ट तैयार की गई तो
पी ए साहब दो दिन के लिए बाहर चले गए ।
       अगले दिन सारा स्टाफ निदेशक लाल पांडे के ऑफिस में  जमा हो गया ।मेज पर रखी पुरस्कारों की लिस्ट पर समीप में लुढकी पड़ी स्याही की दवा ने भूत जैसा आतंकित चित्र बना दिया । पंखे के रेगुलेटर से अचानक सपार्किंग के साथ जोरदार चिंगारी निकली और पंखे की आवाज एकदम बढ़ गई। तेज हवा से कुर्सी का टॉवल उड़कर गायब हो गया। बाथरूम के अंदर से टप टप पानी गिरने की भयानक आवाज आने लगी। ऑफिस की कुंडी में लटकता हुआ ताला जोर-जोर से हिलने लगा,,,। सब देखकर लाल पांडे की चीख निकल गई। आवाज सुनकर उनकी सचिव कविता भागी आई ,सर यह किसी भूत-प्रेत का ही काम है,,,, कुछ ना कुछ कराना पड़ेगा,,।
 तो क्या करें एक तो दफ्तर में भूत ,दूसरा मुख्यमंत्री का भूत,,, लाल पांडे घबरा गए । "चिंता क्या है सर, लिस्ट तो आपके कंप्यूटर में है एक और निकाल लीजिए ।मैं खुद जाकर दे आती हूं ,," मैम कविता ने सुझाया ।
   लाल पांडे जी अपनी उंगलियों को कंप्यूटर पर चलाने लगे। कंप्यूटर में फाइल गायब पाकर उनके माथे पर पसीना आ गया। कुर्सी के पीछे खड़ी मैम कविता भी यह देखकर भयभीत हो गई, "सर अब तो कुछ करना ही पड़ेगा। एक ओझा मेरी पहचान का है।"  "कुछ भी करो परंतु  यह समाचार प्रेस में नहीं जाना  चाहिए,,,, पी ए साहब का फोन भी आने वाला होगा ।घबराहट के कारण मेरे पेट में गुड गुड होने लगी है।मैं तो दो दिन की सिक- लीव लेकर मैं घर जा रहा हूं। कविता जी ,आप निर्णय तैयार करने वाले एक्सपर्ट की डिटेल लेकर अवॉर्ड की लिस्ट तैयार कर लेना,,  ,, और हां वह ओझा वाला उपाय भी करले" ,समझाते हुए लाल पांडे ऑफिस से बाहर आ गए ।
दोपहर को कविता मैम का फोन आया ,"सर एक ओझा को कार्यालय में बुलाया है, ,।" "पहले यह बताओ पी ए साहब का फोन तो नहीं आया,,?"
 "जी नहीं .मेरे रहते आप चिंता ना करें,, ,  ,  "। "कविता जी पत्नी गुजर जाने के बाद आपका ही सहारा है ,अब बताइए ओझा जी क्या कहते हैं ?" दबी आवाज में कविता मैंम ने समझाया ,"सर वह कहता है हमारे ऑफिस पर किसी असंतुष्ट, स्वर्गीय साहित्यकार के भूत का साया है,,,,"। "कविता जी, इनसे ऐसा उपाय पूछो जिसका तुरंत प्रभाव पड़ जाए"। "मैंने पूछा है सर ओझा जी का कहना है कोई असंतुष्ट साहित्यकार ,जो जाने अनजाने पुरस्कार मिलने से वंचित रह गया हो और उसकी अकाल मृत्यु हो गई हो,,,,, उसकी पहचान करिए ,तब इलाज किया जा सकता है "।
"साहित्यकार,,,,,, असंतुष्ट ,,,,अकालमृत्यु ," बुदबुदाते हुए कई चेहरे उनकी आंखों में घूमने लगे। "कविता जी आप तो मुझसे भी पुरानी है ।आप ही कुछ रास्ता निकालिए ,अन्यथा मैं तो लंबा बीमार पड़ जाऊंगा।" "आप चिंता ना करें सर ,मैं कुछ करती हूं" ।लाल पांडे जी को आज अनुभव हुआ  कि औरतों में पुरुष से अधिक हौसला होता है ।मोबाइल बंद होने के बाद घर और ऑफिस दोनों में चिंतन -मनन होने लगा।
            एक घंटे बाद मैम कविता ने फोन आया ,"सर मुझे याद आता है कई वर्ष पहले हमने कहानी प्रतियोगिता कराई थी। जिसमें तीन निर्णायक थे। विशेषज्ञों के निर्णय से अलग हमने राजनीतिक दबाव के कारण अलग निर्णय घोषित करना पड़ा था। हमारे ऑफिस के एक सस्पेंड चपरासी ने विशेषज्ञों वाला सही निर्णय चोरी करके अखबार में भेज दिया ।तब अकादमी की खूब फजीहत हुई थी । निर्णायक मंडल ने जिस लेखक का नाम प्रथम घोषित किया था, समाचार पत्र में पढ़कर उनको सदमा बैठ गया और कुछ ही दिनों बाद  हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई थी ।ओझा जी कहते हैं शत-प्रतिशत यह वही व्यक्ति है इसी साहित्यकार की मुक्ति के लिए ओझा जी ने उपाय बताया है कि पुरस्कार की राशि उसकी पत्नी को भेज दें और ₹5000 ओझा जी ने अपनी फीस भी बताई है ।"
  "कर दो कविता जी तुरंत कर दो किसी प्रकार उस भूत से पिंड छुड़वाइए ,,,,ग्यारह और पांच सोलह हजार की बात है ,मैं किसी फंड में एडजस्ट करा दूंगा।"
   "ठीक है सर, मैं कुछ करती हूं ।"
 सायं चार बजे कविता मैम का घबराया हुआ फोन आया ,"सर पी ए साहब ने अवॉर्ड की लिस्ट मंगवाई ।मैंने आनाकानी की तो कहने लगे मैं आपके ऑफिस में आ रहा हूं । सर ,आप को भी  बुलाने के लिए कहा है ,,,,,,।"
   "अरे कविता जी आपने कहा नहीं मुझे दस्त लगे हैं। देखो, कविता जी जैसे तैसे आप संभाल लीजिए, मैं आपको दशरथ वाला एक  वचन देता हूं ,,,आप कभी भी उसे मांग लेना,,,।"
 "ठीक है सर, मैं कुछ करती हूं परंतु आप अकादमी के महामहिम है ।अपने वचन को अच्छे से याद रखना।"
 रात को कविता जी ने फोन करके विस्तार से विवरण दिया। "सर, मैंने पी ए जी को सब कुछ बता दिया ।उन्हें भी यकीन हो गया कि अकादमी में कोई भूत का साया है। उन्होंने भी तुरंत समाधान करने को कहा है। आपके तुरंत स्वस्थ होने की कामना भी की है। सर, अब तो आपके दस्तों की ट्रेन को लाल झंडी दिखाई दे गई होगी ,,,,,,परंतु मेरा वचन याद रखना।" "वेरी गुड कविता और दिवंगत लेखक की पुरस्कार राशि का क्या किया ?"
     "सर, रामचरण को भेज रखा है।"
 अगले दिन लाल पांडे जी उत्साह पूर्वक अकादमी   भवन में आए ।उनके आते ही सब उनके ऑफिस में जमा हो गए। रामचरण ने उत्साह पूर्वक बताया, " "सर लेखक की पत्नी भी स्वर्ग सिधार  गई थी। ओझा जी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि पुरस्कार की माला बनाकर उनकी मजार पर चढ़ा दो। इधर मैं उन की शांति के लिए पाठ आरंभ करता हूं ,,,,हां सुबह सुबह मेरी दक्षिणा अवश्य भिजवा देना। इसलिए सर जी मैं ओझा जी की दक्षिणा देकर अभी अभी यहां आया हूं ।"
"शाबाश रामचरण," निदेशक महोदय निश्चिंत से हो गए।
तभी पी ए साहब का फोन आ गया। कांपते हाथों से निदेशक महोदय ने फोन उठाया। "थैंक्यू लाल पांडे जी, आपने ऑफिस खुलने से पहले ही अवॉर्ड की लिस्ट मुख्यमंत्री की टेबल पर रखवा दी,,, थैंक यू अगेन ,,,।"
 'यह किसी कर्मचारी का कार्य है या ओझा का चमत्कार'-आश्चर्य और खुशी के कारण निदेशक महोदय का मुंह खुला का खुला रह गया । उनके चारों ओर खड़े कर्मचारी कुछ भी समझ न पाए कि हमारे निदेशक महोदय को अचानक यह क्या हो गया है।

-०-
पता:
मधुकांत
रोहतक (हरियाणा)
-०-
मधुकांत जी की रचना पढ़ने के लिए शीर्षक चित्र पर क्लिक करें! 

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ