जिंदगी में क्या चाहिए
(गीत)जिंदगी में क्या चाहिए
आप की दुआ चाहिए ....
गमों से रहे दूरियां
हंसी हर सुबह चाहिए
जिंदगी में क्या चाहिए....
सब की सलामती वास्ते
ठंडी -ठंडी हवा चाहिए
जिंदगी में क्या चाहिए....
जिसे सुनते रहे उम्र भर
ऐसी मीठी सदा चाहिए
जिंदगी में क्या चाहिए....
जीतने का जज्बा मिले
गीर - सी अदा चाहिए
दगी में क्या चाहिए.....
जब भी कोई देखे हमें
चाहती निगाह चाहिए
जिंदगी में क्या चाहिए......
साथ दे जो उम्र - भर
ऐसा हमनवा चाहिए
जिंदगी में क्या चाहिए......
दोस्तों से दोस्ती रहे
दुश्मनों से सुला चाहिए
जिंदगी में क्या चाहिए.....
मुश्किलों में साथ जो दे
साथ वो खुुदा चाहिए
जिंदगी में क्या चाहिए.....
हर कोई सलामत रहे
लबों पे दुआ चाहिए
जिंदगी में क्या चाहिए......
जब तक जिंदगी मिले है
जीने की दवा चाहिए
जिंदगी में क्या चाहिए......
हर काम आसान हो
रब की रजा चाहिए
जिंदगी में क्या चाहिए......
-०-