परिचय-
-०-
- मैं लीना खेरिया हूँ..मैंने एम बी ए किया है व अपने स्वयं के व्यवसाय में कार्यरत हूँ।
- मुझे हिन्दी कवितायें लिखने का बहुत शौक है। मेरा एकल काव्य संग्रह ‘Direct दिल से ‘ प्रकाशित हो चुका है व दूसरा काव्य संग्रह ‘सफर एहसासों का’ प्रकाशित होने को तैयार है..
- मेरी अनेकोनेक रचनायें सॉंझा संकलन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं ।
- मुझे विभिन्न पुरस्कारों से भी सुशोभित किया गया है जैसे प्राईड ऑफ विमेन अवार्ड, स्टार डायमंड अचीवर्स अवार्ड,अटल साहित्य गौरव सम्मान,शहीद स्मृति सम्मान,मातृ भूमि सम्मान,नवीन कदम वीणापाणी सम्मान,लिटरेरी कैप्टन अवार्ड ,आयाति साहित्य सम्मान आदि ।
-०-
पता:
लीना खेरिया
No comments:
Post a Comment