*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Friday, 1 January 2021

नव वर्ष अभिनन्दन2021 (कविता) - डॉ. रमेश आनन्द

नव वर्ष अभिनन्दन2021

(कविता)
 आंसू आंसू रहा वर्ष ये
आशा है नव वर्ष हर्ष हो
रोते-रोते ‌बीस गया
डरते डरते शीत गया
रोजी और रोजगार गया
अब तो कुछ नूतन विमर्श हो
आशा है नव वर्ष हर्ष हो
हाट हुए सारे रीते
उदघाटन सब बिन फीते
सन्नाटे ही थे जीते
अब जो हो वो सब सहर्ष हो
आशा है नव वर्ष हर्ष हो
समय जैसे थम सा गया
लहू जैसे जम सा गया
लगता है दुःख कम सा गया
जन जन में जैसे अमर्श हो 
आशा है नव वर्ष हर्ष हो
-०-
पता:
डॉ. रमेश आनन्द
आगरा (दिल्ली)

-०-


***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

1 comment:

  1. वाह! अति सुन्दर, हार्दिक हार्दिक बधाई है शर सुन्दर रचना के लिये।

    ReplyDelete

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ