भानु श्री सोनी
परिचय:
नाम: भानु श्री सोनी
पिता का नाम : स्व.श्री किशन लाल सोनी
जन्म :- 12,अप्रैल 1989,उदयपुरपिता का नाम : स्व.श्री किशन लाल सोनी
शिक्षा :- स्नातकोत्तर -(हिंदी साहित्य /इतिहास)
शिक्षा - स्नातकोत्तर (M. Ed), राजस्थान विश्वविद्यालय,जयपुर।
उपलब्धि :-राजस्थान स्कूल आॅफआट् र्स से 2006 में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नियोजन व संचालन में स्वर्ण पदक
सारगर्भित विषय :-प्रकृति और इसमें समाहित हर वस्तु जो अपनी मासूमियत के साथ जीवित हैं।
वर्तमान में : -1.श्री स्वरूप गोविंद पारीक शिक्षा -स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्याख्याता (हिंदी विषय ) पद
पर कार्यरत।
2. मुद्रा डांस एण्ड इवेंट्स, संस्था का संचालन 2017से।
साहित्य एवं लेखन कार्य :- १. प्रतियोगी परिक्षाओं एवं शिक्षण से संबंधित पुस्तक लेखन कार्य
2.नर्मदा प्रकाशन के सांझा काव्य संकलन शुभारंभ में सहयोगी रचनाकार के रूप में कार्य।
3.दिल्ली से प्रकाशित अखबार सिटीजन आवाज़ और मैग न्यूज में समय -समय पर लेख प्रकाशित।
साथ ही मैग न्यूज मैगजीन और न्यूज चैनल में नियमित ब्लॉग लेखिका के रूप में कार्य।
4.विकिपीडिया पर शिक्षा से संबंधित लेख प्रकाशित।
सामाजिक कार्य :- 1.HDEF,Ngo, 2.AHSJ,NGo 3.Mudra Event &walefare society से आये संबद्ध रहकर मानवीय विकास और सशक्तिकरण के लिए कार्य।
पता:
भानु श्री सोनी
जयपुर ,राजस्थान
जयपुर ,राजस्थान
-०-
Nice
ReplyDeleteCongratulation
ReplyDeletenice mam
ReplyDelete*🕉प्रेम और आंसू*
ReplyDelete*की पहचान भले ही*
*अलग अलग हो,*
*किन्तु, इन दोनों का*
*गोत्र एक ही होता है और वह है
:-* *💓हृदय💓...🥀*
हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है,
ReplyDeleteमान लिया तो हार और ठान लिया तो जीत।.