आराम फरमाना
(कविता)
उनकों,
दिन रात जाग के,
भूख प्यास को त्याग के,
जिम्मेदारियों को निभाना होता है
हम को सिर्फ घर में ही रुक कर,
आराम फरमाना होता है ।
एक को ढूंढना,
एक-एक कर अनेकों को पूछना,
अनेकों से लेकर अनगिनत को जाँचना ।
उनका यह,नित कार्य होता है ।
हम को सिर्फ घर में ही रुक कर,
आराम फरमाना होता है
बूढी माँ, थके पिता, नन्ही- सी मुस्काती गुडिया ।
सबका चिंतन करते हुए,
अपना कर्तव्य निभाना होता है ।
हम को सिर्फ घर में ही रुक कर,
आराम फरमाना होता है ।
अन कहीं आवाजें उनकीं,
कुछ कहती हैं हम सब को,
अनकहे उन शब्दों का अर्थ समझना,
मानवता का स्वरुप होता है ।
हम को सिर्फ घर में ही रुक कर,
आराम फरमाना होता है ।
-०-
उनकों,
दिन रात जाग के,
भूख प्यास को त्याग के,
जिम्मेदारियों को निभाना होता है
हम को सिर्फ घर में ही रुक कर,
आराम फरमाना होता है ।
एक को ढूंढना,
एक-एक कर अनेकों को पूछना,
अनेकों से लेकर अनगिनत को जाँचना ।
उनका यह,नित कार्य होता है ।
हम को सिर्फ घर में ही रुक कर,
आराम फरमाना होता है
बूढी माँ, थके पिता, नन्ही- सी मुस्काती गुडिया ।
सबका चिंतन करते हुए,
अपना कर्तव्य निभाना होता है ।
हम को सिर्फ घर में ही रुक कर,
आराम फरमाना होता है ।
अन कहीं आवाजें उनकीं,
कुछ कहती हैं हम सब को,
अनकहे उन शब्दों का अर्थ समझना,
मानवता का स्वरुप होता है ।
हम को सिर्फ घर में ही रुक कर,
आराम फरमाना होता है ।
-०-
डॉ.राजेश्वर बुंदेले 'प्रयास'
अकोला (महाराष्ट्र)
-०-