*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Tuesday, 17 December 2019

यदि.... (कविता) - प्रकाश तातेड़

यदि.... 
(कविता)
मेरे आंगन यदि
बेर की झाड़ी होती
तो तुम अवश्य ही
सर्दियों की सुहानी धूप में
अपनी सहेलियों सहित
बेर खाने
मेरे घर आती।

पतली डालों को झुकाकर
तोड़ डालती सभी
कच्चे-पक्के बेर,
कुछ मुंह में भरती
कुछ भरती झोली में
कुछ तुम खुद खाती
कुछ बंटते हमजोली में।

मैं दूर बैठ, मौन
सब देखा करता
मन ही मन
यह सोचा करता
इतने ही बेर कल और लगे
और यह कल कभी न बितें।
-०-
पता-
प्रकाश तातेड़
उदयपुर(राजस्थान)
-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

रुचि (लघुकथा) - पूर्णिमा मित्रा

रुचि
(लघुकथा)
प्रात:काल मिल्क बूथ पर मिली को दूध लेते देख श्रीमती बैनर्जी ने कौतुहल पूर्वक पूछा "मिली शादी मुबारक हो, लेकिन तुम्हारा कन्यीदान कौन करेगा?"
"पापा और कौन।" मिली ने प्रफुल्लित। स्वर में जवाब दिया।
"पर मिली हमारे में तो विधवा और विधुर की उपस्थति अशुभ मानी जाती हैं।शास्त्रो में भी ऐसे लोगो को मांगलिक कार्यो से दूर रखने की सलाह दी गईहैं।" श्रीमती बैनर्जी अपना पाण्डित्य प्रदर्शन करते हुए बोली।
"आंटी बच्चो के लिए मां-बाप, मां-बाप ही होते हैं। विधवा या विधुर नहीं। अमंगल की आशंका से मैं अपने पापा को कन्यादान करने के सुख से कैसे वंचित कर दूं। आप तो ईश्वरचन्द्र विद्या सागर के प्रांत की रहनेवाली हो ना।
फिर-----" दूध केपैकेट का कूपन बूथ वाले को देते हुये मिली ने पूछा।
तो वहां मौजूद लोग ताछिल्य भाव से श्रीमती बैनर्जी की और देखने लगे।
-०-
पता:
पूर्णिमा मित्रा
बीकानेर (राजस्थान)
-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

लोकतंत्र (व्यंग्य) - डाॅ. महेन्द्र अग्रवाल

लोकतंत्र
(व्यंग्य)
लोकतंत्र का मतलब है-लोक के लिए ,नीम के शुष्क तने की भांति तने हुए तंत्र की तांत्रिक व्यवस्था.इस की सबसे बड़ी और अनोखी विशेषता यह है कि इसमें आज तक यह तय नहीं हो पाया कि तंत्र पर लोक हावी है या लोक पर तंत्र.
यह एक दूसरे पर प्रेम दर्शाने-जतलाने-लुटाने के साथ साथ,एक दूसरे पर सवारी गांठते रहने का कोई भी मौक़ा नहीं चूकते.समय समय पर एक दूसरे को चमकाने की कोशिश करते रहने से लोकतंत्र का सौंदर्य ,फिल्मी नायिकाओं की रेशमी त्वचा की तरह निखरता है, इसमें दो मत नहीं. 
इस लोकतंत्र को आपने ,देखा है ,जाना है ,समझा है ,और भुगता भी है कि छद्म लोकतंत्र ,इट मीन्स स्यूडो डेमोक्रेसी में,सदैव दो पक्ष होते हैं. एक सत्ता पक्ष यानि सुखी पक्ष ,दूसरा विपक्ष अर्थात दुखी पक्ष.यों दोनों का आचरण एक सा होता है किन्तु अपनी स्थिति अनुसार भंगिमायें बदलता रहता है.ठीक इसी तरह ,असली या वास्तविक लोकतंत्र में भी दो ही पक्ष होते हैं.एक वह-जो बोलता नहीं है,दूसरा वह-जो सुनता नहीं है. 
लोकतंत्र कैसा भी क्यों न हो,उससे आच्छादित चरनोई भूमि में ऊंचे लेबल के छुटभैए मगर महान जनप्रतिनिधि सोद्देश्य आते-जाते बने रहते हैं .और ये जहां -जहां जाते हैं वहां के स्थानीय नेताओं को इन्हें हर हालत में ढोना पड़ता है.
इनके गले का बोझ बढ़ाने के लिए ढेर सारी फूल मालाएं और मीडिया को देखने दिखाने को ,बोर होने की हद तक झेलने लायक श्रोताओं की सम्मानजनक भीड़ बहुत ज़रूरी होती है.
पक्ष और विपक्ष दोनों में स्थानीय स्तर पर ,जिन सज्जनों को फूलमालाएं लाने का महती दायित्व सौंपा जाता है वह अपना घर श्मशान के ठीक सामने या उसके बगल में बनाते हैं .इससे उनका बोझ हल्का हो जाता है ,और मालाओं की कमी भी नहीं रहती .दिन भर आने वाली फूलमालाओं के गुलाल को हवा में उड़ा कर ,पानी में भिगोने मात्र से वह नालायक नेताओं के लायक हो जाती हैं. नेता कितने भी आएं, किसी भी दल के आएं, आपसी तालमेल और सही जगह पर सही आदमी के होने से फूल मालाओं की सप्लाई में कभी कोई बाधा नहीं आती.
और जिन्हें भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी जाती है,उनके संयोजकत्व में गठित ‘भीड़ जुटाओ समिति’ में दल से लाभान्वित,बिगड़े हुए धन्नासेठ भी होते हैं .इन्हें समय समय पर पब्लिसिटी की महामारी छूती रहती है. यह पुराने भामाशाह की स्टाइल में अपनी थैली खोलते हैं ,दिखाते हैं और उसमें से चंद चांदी के टुकड़े पालतू दल-संयोजक के सामने फेंक देते हैं.हाथ का मैल हाथ में आते ही संयोजक साहब चुटकी बजाते, बाजगिरी दिखाते दिहाड़ी कामगारों को सभा या रैली में जुटाकर अपनी कर्मठता का सार्वजनिक प्रदर्शन करते हैं.इससे राजनीति में नैतिकता के गिरते स्तर के अनुपात में ,उनके नेताओं की ख्याति दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती जाती है .
लोकतंत्र में सामने वाले को ग़ैरजरूरी सलाह देने का ,आलोचना की आड़ में निंदा करने का ,दूरबीन जैसा चश्मा लगा कर दूसरों के घरों में झांकने का मौलिक अधिकार होता है .कुछ सभ्यता की सीमा लांघकर दूसरों के बेडरुम व बाथरूम में भी झांकने लगते हैं.तब पता नहीं पड़ता कि वह आदमी हैं या लोक सेवक.
लोकतंत्र में ,लोक की लाज को उघाड़ने के लिए ,पहले उसकी इकलौती लंगोटी की धज्जियां उड़ाई जाती हैं .फिर इन्हीं धज्जियों को एकत्र कर ,उनसे उसकी लाज ढकने की निर्लज्ज कोशिश की जाती है.ऐसा होते ही चुनाव की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न मान लिया जाता है.और परिणाम स्वतः घोषित हो जाता है.
लोकतंत्र में एक एक वोट की क़ीमत होती है .यह बात अलग है कि अलग-अलग स्तरों पर उसकी क़ीमत अलग-अलग होती है .इसके मूल्य निर्धारण की पद्धति राष्ट्रपति चुनाव की तरह किसी की समझ में नहीं आती. लोकसभा, विधानसभा, नगर निगम, नगर पालिका अध्यक्ष और वार्ड मेंबर के उलटे प्रतीत होने वाले क्रम में भी इनकी क़ीमत सीधे बढ़ती जाती है .इससे निचले स्तर के चुनाव भी राज्यसभा सदस्य या राष्ट्रपति चुनाव जैसी गरिमा पा लेतेे हैं.
लोकतंत्र पढ़े लिखे समझदार लोगों के मुल्क की पद्धति है.यह जानते हुए भी हमने इसे अपनाया क्योंकि हमें मतदाताओं को पकड़ने और अपने पाले में खींचने का हुनर आता है.इसमें अशिक्षित एवं गंवार ही अधिक उपयोगी होते हैं.
यों लोकतंत्र में इसके वाशिंदे भी कम खेले खाए नहीं होते.इनमें से बहुसंख्यक को जब जहां जो मिलता है उसे ले ही लेते हैं,फिर देने वाले को ‘रिटर्न गिफ्ट’ देने के नाम पर अंगूठा दिखा देते हैं.
जो जैसे तैसे जीत जाता है वह मर्द से कम नहीं होता ,भले ही तीसरे जेंडर का क्यों न हो.लोकतंत्र में समय समय पर बहुत से मर्द सामने आते हैं. सफलता जब उनके चरण चूमती है और वह मंत्री बन जाते हैं ,तब मर्द नहीं रहते क्योंकि तब वह अपने मुखिया के सामने स्त्रियोचित अंदाज़ में हर तरह से ,और हर तरफ़ से झुकने को तैयार रहते हैं. इसी से लोकतंत्र की महत्ता प्रतिपादित होती है. 
लोकतंत्र में ब्राह्मणों के, दलितों के, अल्पसंख्यकों के, वैश्यों आदि के व्याधि सम्मेलन भी होते रहते हैं .लेकिन फख़्र की बात है,इन हालातों में भी वेश्याओं ने ख़ुद को नेताओं से दूर रखा हुआ है.
वैश्य पहले भी व्यापार करते थे .अब राजनीतिक दल विशेष के सहयोग और संरक्षण से राजनीति में अब भी व्यापार करते हैं.यह जब भी पीटते हैं,पैसा पीटते हैं, फिर चाहे किसी भी प्रदेश के क्यों न हों.इस समय हिन्दी बेल्ट के बनियों के तो कहने ही क्या?हमें तो अब ज्ञात हुआ कि गांधी जी भी पक्के बनिया थे.
लोकतंत्र को परम विद्वानों ने भीड़तंत्र भी कहा है.क्योंकि भीड़ का बाहुल्य ही राजा का चयन करता है.इस संदर्भ में डॉ.इक़बाल का एक शेर याद आता है.
जम्हूरित इक तर्जे हुकूमत है कि जिसमें 
बंदों को गिना जाता है ,तौला नहीं जाता.
लोकतंत्र में जो लोक और तंत्र को समझ ले वो समझदार ,जो न समझे वो अनाड़ी है.जय हिन्द.जय भारत .
-०-
पता:
डाॅ. महेन्द्र अग्रवाल 
शिवपुरी (मध्यप्रदेश)

-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

चिता-विशेषज्ञ (लघुकथा) - तरुण कुमार दाधीच

चिता-विशेषज्ञ
(लघुकथा)
मेरे मित्र के पिताजी का देहावसान हो गया था। अंतिम यात्रा के साथ मोक्ष धाम पहुंचे।उस समय जुलाई का महीना था।बरसात का भरोसा नहीं।आ भी जाय और नहीं भी। इस कारण टीन शेड के नीचे अंतिम संस्कार शुरू हुआ। मुखाग्नि दी गई। उसके बाद सभी अपने अपने स्थान पर बैठ गये।
यही कोई दस मिनट बाद दो युवक मोटरसाइकिल पर वहां आए। दोनों ने चिता का मुआयना किया और मृतक के निकट संबंधी के बारे में पूछताछ की।
उनमें से एक मेरे मित्र से कहने लगा-" साहब बरसात का मौसम है। वो चिता के सिर की ओर वाली लकड़ी सही नहीं है। कभी भी लाश बिखर सकती है।"
"तो....?"मेरे मित्र ने घबराते हुए कहा।
" हम इसे सही कर देंगे। आप बस हमारा मेहनताना दे दें।"
मेरे मित्र ने सौ सौ के दो नोट निकाल कर उन चिता-विशेषज्ञों को दिए।
दोनों ने एक बार फिर मुआयना किया और हाथों में बांस लिए आसपास की लकड़ियों को इधर उधर किया। फिर दोनों मोटरसाइकिल स्टार्ट कर तेज स्पीड में वहां से चम्पत हो गये।
देखने वाले तक खामोश थे।ऐसे अवसर पर भला क्या किया जा सकता है? कुछ इंसानों के ऐसे नैतिक पतन को देख कर मेरी आंखें शर्म से झुक गई जिन्होंने अंतिम समय में भी चिता तक को नहीं बख्शा।
-0-
तरुण कुमार दाधीच
उदयपुर (राजस्थान)

-०-



***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

तेरा हौसला ही तेरे काम आएगा... (कविता) - भानु श्री सोनी

तेरा हौसला ही तेरे काम आएगा...
(कविता)
यूं थक कर मत हार मुसाफिर, 
चलना तेरा काम है।
मायूसियो की दीवारों से घिरा
देख केवल एक विराम हैं,
बुला रही है तुझे, अनगिनत किरणें रोशनी की,
तेरे लिए ही तो कुदरत का हर पैगाम है।
तू चलेगा तो चलेगी संग दिशाएं भी,
मन असीम उत्साह से भर जाएगा
तेरा हौसला ही तेरे काम आएगा।

तू तो बैठा हैं बस यूं ही,
अपने मन को मारकर,
क्या पा लेगा गंतव्य को अपने?
ज़रा अपने मन में विचार कर,
अपने मन की बंजर भूमि में
जब तू आशाओं के दीप जाएगा,
लहलहाएगा फिर आंगन तेरा
खोया विश्वास फिर से लौट आएगा,
तेरा हौसला ही तेरे काम आएगा।

जो गुजर गया, उसकी पऱवाह कैसी?
जो शेष हैं वो भी कम तो नहीं
जिसने दम तोड़ा, एक उम्मीद ही थी...
मिलेंगे आगे रास्ते बहुत, तू चल तो सही।
दुनियां का दस्तूर यही है,
जो आया है, वो जाएगा,
हो रिश्ता कितना भी गहरा,
एक दिन छुट ही जाएगा,
तेरा हौसला ही तेरे काम आएगा ।

करलें खुद से बंदगी,
खुद अपनी उम्मीदों के साथ चल,
दुनियां का मंजर है कठिन बहुत
थाम ले अपने को,
और दिन -रात चल,
देखना एक दिन अपने बल पर,
तू नाकामियों से जीत जाएगा
तेरा हौसला ही तेरे काम आएगा।
-०-
पता:
भानु श्री सोनी
जयपुर ,राजस्थान
-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ