*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Tuesday, 17 December 2019

तेरा हौसला ही तेरे काम आएगा... (कविता) - भानु श्री सोनी

तेरा हौसला ही तेरे काम आएगा...
(कविता)
यूं थक कर मत हार मुसाफिर, 
चलना तेरा काम है।
मायूसियो की दीवारों से घिरा
देख केवल एक विराम हैं,
बुला रही है तुझे, अनगिनत किरणें रोशनी की,
तेरे लिए ही तो कुदरत का हर पैगाम है।
तू चलेगा तो चलेगी संग दिशाएं भी,
मन असीम उत्साह से भर जाएगा
तेरा हौसला ही तेरे काम आएगा।

तू तो बैठा हैं बस यूं ही,
अपने मन को मारकर,
क्या पा लेगा गंतव्य को अपने?
ज़रा अपने मन में विचार कर,
अपने मन की बंजर भूमि में
जब तू आशाओं के दीप जाएगा,
लहलहाएगा फिर आंगन तेरा
खोया विश्वास फिर से लौट आएगा,
तेरा हौसला ही तेरे काम आएगा।

जो गुजर गया, उसकी पऱवाह कैसी?
जो शेष हैं वो भी कम तो नहीं
जिसने दम तोड़ा, एक उम्मीद ही थी...
मिलेंगे आगे रास्ते बहुत, तू चल तो सही।
दुनियां का दस्तूर यही है,
जो आया है, वो जाएगा,
हो रिश्ता कितना भी गहरा,
एक दिन छुट ही जाएगा,
तेरा हौसला ही तेरे काम आएगा ।

करलें खुद से बंदगी,
खुद अपनी उम्मीदों के साथ चल,
दुनियां का मंजर है कठिन बहुत
थाम ले अपने को,
और दिन -रात चल,
देखना एक दिन अपने बल पर,
तू नाकामियों से जीत जाएगा
तेरा हौसला ही तेरे काम आएगा।
-०-
पता:
भानु श्री सोनी
जयपुर ,राजस्थान
-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

4 comments:

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ