*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Friday, 13 March 2020

आशाओं के सेतू (कविता) - समर नाथ मिश्र

आशाओं के सेतू 
(कविता)
साथी ! चल मिलकर बाँधेंगे
आशाओं के सेतू ...

तू व्यर्थ अकिंचन रोता है
क्युँ साहस धीरज खोता है
क्या रहा असंभव जग में जो
हठ से संभव ना होता है

हम साधन बल से हीन सही
किन्तु उद्यम से क्षीण नहीं
यह अविरल गंगा साक्षी है
पौरुष विधि के आधीन नहीं

उत्साही जब चल पड़ते हैं
मरूथल में निर्झर झरते हैं
बाधाओं की आशंका से
कह बढ़ते पग कब डरते हैं

दुर्लभ को लभ कर लाएँगे
दुष्कर को सुगम बनाएँगे
अपने निज श्रम सेतू चढ़कर
हम पार क्षितिज तक जाएँगे

कर प्रयाण , चल कदम उठा
अब निराश किस हेतु
साथी ! चल मिलकर बाँधेंगे
आशाओं के सेतू ...
पता - 
समर नाथ मिश्र
बीरगांव , रायपुर (छत्तीसगढ़)

-०-
***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ