*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Tuesday, 4 August 2020

पगली (कविता) - दिनेश चंद्र प्रसाद 'दिनेश'

पगली
(कविता)
मैं पगली हूं
लोग मुझे पगली कहते हैं
पर मुझे पगली बनाया कौन ?
इसी समाज के दरिंदों ने
मेरी जवानी और
मेरे जिस्म के लालच में
दरिंदों ने मेरे साथ
क्या-क्या ना जुल्म किया
मेरा शील हरण किया
मेरे पति को मार डाला
मेरे बच्चों का वध किया
गांव के दबंगों ने
मेरी जमीन हड़प ली
मेरे घर जला दिए
रहने का ठिकाना नहीं
खाने को दाना नहीं
आप ही बताइए
इतना सबकुछ होने के बाद
कोई कैसे  रह सकता है सहज
उसे तो पागल होना ही है
फिर भी मैं सामान्य रही
लेकिन जब मैं
फुटपाथ पर नहाती थी
तो हर आने जाने वालों की
गिद्ध दृष्टि
मेरे मांसल जिस्म पर
अटक जाती थी
मुझे लगता था
सब मिलकर मुझे चारों तरफ से
सैकड़ों चील-गिद्ध  की भांति
मेरे बदन को नोच-नोच
कर खा रहे हैं
पीड़ा जब
असहनीय हो गई
मैंने नहाना छोड़ दिया
बाल सवारना छोड़ दिया
फटे चिथड़े पहनने  लगी
बन गई भूतनी की तरह
बच्चे पत्थर फेंकने लगे
और मैं बन गई पगली
सब कहने लगे पगली आई
पगली आई पगली आई 
-०-
पता: 
दिनेश चंद्र प्रसाद 'दिनेश'
कलकत्ता (पश्चिम बंगाल)
-०-



दिनेश चंद्र प्रसाद 'दिनेश' जी की रचनाएं पढ़ने के लिए शीर्षक चित्र पर क्लिक करें! 

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

आदत है अब (कविता) - राजीव डोगरा


आदत है अब
(कविता)
दर्द लिखने की आदत है अब
क्योंकि दर्द को
सहने की आदत हैं अब।
टूटकर बिखरा हूँ बहुत
मगर फिर भी
जीने की आदत है अब।
बहुत समझाया है सब को
मगर अब खुद को
समझाकर चुपचाप
बैठने की आदत है अब।
अपनों को गैर
गैरो को अपना
बनाया है बहुत
अब खुद से और खुदा से
रिश्ता निभाने की
आदत है अब।
-०-
राजीव डोगरा
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
-०-



राजीव डोगरा जी की रचनाएं पढ़ने के लिए शीर्षक चित्र पर क्लिक करें! 

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

लॉकडाउन में (कविता) - श्रीमती कमलेश शर्मा


लॉकडाउन में
(कविता)
लोकडाउन में भी....
घर से बाहर निकलने को..
मचल रहा मन।
सोच रही हूँ...
करूँ कुछ यत्न ।
थोड़ा इधर उधर टहल लू..
तो क्या होगा..?
इसमें किसी का क्या बिगड़ेगा?
देखूँ तो सही..
बाहर क्या हाल है..?
सब कुछ वैसा ही है,
या कुछ बदलाव है..?
निकल पड़ी....यूँ ही आस पास,
लगा कर मुँह पर मास्क।
शायद रंगीन हो गया हो पार्क,
लोग घूम रहे हों आस पास।
पर ये क्या..?यहाँ कोई नहीं आता?
सोच रही थी,लोग घूम रहे होंगे,
चर्चा कर रहे होंगे।
संवाद कम..विवाद ज़्यादा चल रहे होंगे।
पर कोई नहीं दिया दिखाई....
बस मैं थी...ओर मेरी तन्हाई।
मैं बड़बड़ाई...डरपोक कहीं के..?
सब दुबके बैठें हो...?मुँह छिपा के।
फिर सुनाई दिए..
पेड़ों पर पत्ते फड़फड़ाते,
दीवारों पर सूचनाओं के बोर्ड ,
मुँह चढ़ाते..।
समझ गई...सब क़ैद हैं,
नज़र बंद हैं..।
पुलिस पहरा दे रही...
बस उन्हीं के होसले बुलंद हैं।
ना चोरी का डर...ना डकैती का,
बस हर तरफ़ मौत का साया..
ये कैसा समय आया..?
पर इस मानव मन की भी कोई थाह नहीं,
ये मेरा पागलपन है....?
या मुझे अपनी अपनो की परवाह नहीं?
फिर झाँका मैंने मोहल्ले में...सोचा..,
किसी सहेली से ही मिल आऊँ।
बोर हो रही हूँ..,
थोड़ी गप शप लड़ा आऊँ.।
ज्यों ही गली में निकली,
सहेली भी दिखी।
उसने छत से ही हाथ हिलाया,
पर अंदर नहीं बुलाया।
मुझे थोड़ा ग़ुस्सा भी आया।
सोच रही थी...,
ये तो मेरी अन्तरंग सहेली थी..?
फिर ये कैसी पहेली थी..?
ये तो रोज़ मिलने आती थी,
मेरे बिना कहाँ रह पाती थी..?
पंचतत्व  बना ये तन..
उसमें इक अशान्त सा..अधीर सा मन।
ज़िंदगी तुम भी कितनी अजीब हो,
कभी ख़्वाब सी,कभी नापाक सी
कभी दूर, कभी इतने नज़दीक हो।
ना जाने कब किस राह चल दो,
जैसा विचारो .. उसमें ढाल दो।
ना रुकती हो, ना सुनती हो।
बस सपने बुनती हो ।
फिर सोचा...,
मंदिर ही हो आऊँ..।
भगवान को ही ढोक  लगा आऊँ।
निकल पड़ी मंदिर की राह पर,
पर ये क्या...?कोई नहीं दिखा यहाँ पर।
मंदिर में भी ताले जड़े हैं।
भगवान भी कोरंटाइन हो गए है?
क्या ये विषाणु इतना ख़तरनाक है..?
जो भगवान भी इससे डरे हैं..?
फिर मुझे समझ आया,
मैंने अपने आप को समझाया।
लौट जा अपने घर..
मत बन इतनी निडर,
कुछ रचनात्मक काम कर।
कुछ लिख.., कुछ पढ़।
ओर नहीं तो कुछ कवितायें ही गढ़।
भले ही सब परेशान हैं..,
पर जान है..तो जहाँन है।
अपना घर....अति हितकारी,
घर मंदिर.....बाहर बीमारी।
-०-
पता
श्रीमती कमलेश शर्मा
जयपुर (राजस्थान)
-०-



श्रीमती कमलेश शर्मा जी की रचनाएं पढ़ने के लिए शीर्षक चित्र पर क्लिक करें! 

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ