*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Monday, 6 April 2020

कोरोना से लड़ना है (कविता) - सुरजीत मान जलईया सिंह


कोरोना से लड़ना है
(कविता)
कोरोना से लड़ना है
घर बैठे ही रहना है।

अम्मा जी से परियों वाली
रोज कहानी सुननी है।
बाबा के संग घड़ी घड़ी
तोता मैना करनी है।
खेल खेल में अब हमको
काम भी सारा करना है।
कोरोना से लड़ना है
घर बैठे ही रहना है।

बार-बार हाथों को धोना
साफ-सफाई रखनी।
डाॅक्टर ने जो कुछ बतलाया
बात ध्यान है रखनी।
अपनों की खातिर हमको
अब संयम से रहना है।
कोरोना से लड़ना है
घर बैठे ही रहना है।

विद्यालय भी बंद हुए हैं
बीमारी के डर से।
बेमतलब किस लिए बताओ
बाहर जायें घर से।
स्वस्थ रहेंगे अपने घर में
जीवन ही तो गहना है।
कोरोना से लड़ना है
घर बैठे ही रहना है।
-०-
सुरजीत मान जलईया सिंह
दुलियाजान (असम)
-०-
***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

कुंआ रोज खोद कर ही (कविता) - मोती प्रसाद साहू

कुंआ रोज खोद कर ही
(कविता)
अपनी गृहस्थी को
गठरी में गठियाए
जिनमें कुछ पुरुष
कुछ महिलाएं

युवा, वृद्ध बाल
सभी घर जाने को घबराए,
पुरुष कंधे पर
स्त्रियां अंक में शिशुओं को सुलाए,

साधनहीन ,खाली पेट
चेहरे हैं मुरझाए,
थके -थके से पांव हजारों
बंद सड़क पर
आखिर क्यों हैं आए...?

क्या मुंबई क्या दिल्ली
क्या गुजरात
क्या हैदराबाद
उजड़े हुए चमन हैं इनके
अब तक थे आबाद...।

हुई घोषणा इक्कीस दिन तक
घर पर करें आराम
राशन पानी पहुंचाने का
कर देंगे इंतजाम...।

आखिर कौन निकाल रहा अब
फैलाकर अफवाह...
इन श्रमिको हित
आगे आना ही होगा सरकार...!

कुंआ रोज खोद कर ही ये
कर पाते जलपान...।
-०-
मोती प्रसाद साहू 
अल्मोड़ा (उत्तराखंड)

-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

कोरिना वायरस का प्रभाव (आलेख) - डॉ . भावना नानजीभाई सावलिया



कोरिना वायरस का प्रभाव 
      (आलेख)
सारे विश्व में कोरोना के कहर ने हंगामा मचा दिया है । अंबर और अवनि पर सन्नाटा छाया हुआ है । प्रदूषण फूँकते वाहन के पहिए थम गये हैं । सड़कों, दुकानों, मोल, शाला-कॉलेजों , ऑफिसों, कंपनियों,उद्योगों,मण्डी-बाजारों, आदि भीड़ वाले स्थान एक ही रात के आह्वान से कुछ ही घंटों में शून्य सा नजर आ गया है । सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक वातावरण के साथ ही प्राकृतिक वातावरण भी शांत हो गया है । लोग अपनी, परिवार की और देश की जान बचाने के लिए अपने घरों में बैठकर देश को सहयोग दे रहे हैं। लोगों में निरंतर सावधानी जागृत करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से मीडिया कर्मी सतत सूचना देते रहते हैं । 
लोगों को मुश्किलें कम हो इसके लिए जितना हो सके उतना समाज सेवकों और सरकार द्वारा खयाल रखा जाता है । लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान, अपने परिवार की परवाह किए बिना हमारे देश के कर्मठ, समर्पित डॉक्टर्सं,नर्सिस, जवानों, पोलिस कर्मियों, समाज सेवकों, सफाई कामदारों, राज-नेताओं, साधु संतों आदि लोग प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष अपना योगदान दे रहे हैं ।
लोकडाउन से वाहन व्यवहार बंद हो जाने से वातावरण प्रदूषण मुक्त होने लगा है । सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि कोई एक्सीडेंट में नहीं मर रहा है , किसी की हत्या नहीं होती है । अस्पताल में सामान्य रोगियों की संख्या कम हो गई हैं । व्यक्तिगत और पारिवारिक खर्च में कमी आ गयी है । नशा-व्यसन करनेवालों की आदतें सुधरने लगी है । बिनावश्यक पेट्रोल-डीजल का , बाहर की पार्टी का, थियेटर में जाने का, बिन जरूरी शोपिंग का, घूमने आदि के खर्च में कमियाँ आने से बचत हुई है और परिवार का महत्व बढ़ा है । हाँ आर्थिक नुकसान जरूर हुआ है ,पर इससे अधिक महत्व परिवार का होने से , अर्थ की तो हम भरपाई कर लेंगे ।
सामाजिक दूरियों से परिवार दिल से नजदिक आया है , एक दूसरे की भावना समझ में आयी है । निरंतर कामों में और आर्थिक उपार्जन में उलझे हुए सदस्य आज सही मायने में परिवार में अपनी पहचान बना पाया है । आज वह पूरा दिन अपने परिवार से समर्पित होने से सुकून प्राप्त करता है । देखो लोक डाउनलोड से नुकसान कम हुआ है । इसने संयम सिखाया है । तिमिर और प्रकाश से , सुख-दुख से ही हमारा सही निर्माण होता है । हम सब एक-दूसरे के बने रहें, सबको साथ देते और निभाते रहें, मंगल कामनाएँ करते रहें, ऐसी मंगल भावना के साथ हमारा देश और विश्व सलामत रहें ।
-०-
पता:
डॉ . भावना नानजीभाई सावलिया
सौराष्ट्र (गुजरात)

-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

महावीर के सिद्धांत श्रेष्ठतम उपाय है कोरोना को हराने में (आलेख) - संदीप सृजन

महावीर के सिद्धांत श्रेष्ठतम उपाय है कोरोना को हराने में
(आलेख )
आज सारा विश्व कोरोना की चपेट में है, सभी देश अपने-अपने स्तर पर प्रयासों से इसे हराने में लगे हुए है। इस विश्वव्यापी समस्या से निपटने में विश्व के सभी देशों के बीच में भारत एक महाशक्ति बनकर उभरने की तैयारी में है। भारत विश्व की एक तिहाई जनसंख्या वाला देश होने के बावजूद भी कोरोना पर विजय प्राप्त करने की तैयारी में है। जहॉ विश्व कोरोना के सामने घुटने टेक रहा है वहॉ यह कैसे संभव हुआ। आज सारा विश्व अचंभित है। और भारत की तरफ ही नजरें लगाए देख रहा है। यदि हम देखे तो इसका मूल कारण भारतीय संस्कृति और सनातन परम्परा में होने वाले दिव्य महापुरुषों के द्वारा सुझाए गये वे सिद्दांत है। जो हर समय जीव और जगत के कल्याण के लिए बनाए गये थे।

आज से 2619 वर्ष पूर्व भारत में एक ऐसे महामानव का जन्म हुआ। जो स्वयं के कल्याण से ज्यादा जगत के कल्याण का भाव मन में ले कर जन्मे। जो जन्मे तो राज महल में पर अपने कर्मों से लड़ने के लिए तीर्थंकर ऋषभदेव की परम्परा में वैराग्य के पथिक बने और बगैर दैविक और भौतिक सहयोग के कर्म जंजालों को तोड़ते हुए समाज में नई दिशा का सूत्रपात कर गये। वह राजकुमार थे वर्धमान जो दुनिया में जैन धर्म के चौबिसवें तीर्थंकर भगवान महावीर के नाम से जाने जाते है। महावीर की उपाधि वर्धमान कुमार को यूँ ही नहीं दी गई है। वे कर्म करने में विश्वास रखते थे, स्वंय ने अपने तप के बल कर्मों पर विजय प्राप्त की थी और दूनिया को भी कर्म करने का संदेश दे गये । इसीलिए उनको श्रमण भी कहा गया है।

महावीर ने मार्ग दिखाया वे किसी के हमराही नहीं बने और न ही उन्होंने किसी को अपना हमराही बनाया, महावीर ने कहा- “धार्यते इति धर्मः” अर्थात जो धारण किया जाए वह धर्म है। शरीर जिसे धारण करे वह वस्त्र है, उसी तरह आत्मा जिसे धारण करे वह धर्म है। और धर्म को जो धारण करता है वह कभी किसी का अहित नहीं करता है, वह अहिंसक होता है। याने जैसा मैं हूँ वैसे ही अन्य जीव है। जैसा मेरा शरीर है, वैसा ही दुसरों का शरीर है। जैसी मेरी आत्मा है, वैसी ही दुसरों की आत्मा है। जैसे कोई मुझे मारता है तो दर्द होता है, वैसे ही मैं दुसरे को मारुंगा तो उसे भी दर्द होगा। जैसे कोई मुझे गलत कहता है, तो मुझे बुरा लगता है, वैसे ही मै दूसरे को कहूंगा तो उसे भी बुरा लगेगा। अहिंसा इन्हीं वेदना और संवेदना का एकाकार रूप है। दुसरों के दुख की अनुभूति जिसे है। वही सच्चा धर्मी है।
कोरोना की रोकथाम के लिए जितने उपाय विश्व स्वास्थ संगठन और हमारे प्रधानमंत्री की पहल पर किए जा रहे है, वे सब महावीर के अहिंसा सिद्धांत का ही विस्तार है। महावीर ने 2600 वर्ष पहले कहा था सामान्य स्थिती में भी मनुष्य को स्वच्छता का पालन करना चाहिए। जिनमे शरीर, वस्त्र, आहार, भूमि और मन की शुद्धता प्रमुख है। महावीर के सिद्धांतों पर केंद्रित 21 दिवसीय लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस की पहल सराहनीय है। इसके कारण जहां शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आम व्यक्ति प्रयासरत है। वही आहार और वस्त्र शुद्धि भी स्वतः ही हो रही है। आसपास का परिवेश और पर्यावरण भी इन दिनों में सुधरने के कगार पर है। और जब सारी स्थितियां मनुष्य के लिए सकारात्मक होने लगेगी तो मन का शुद्ध होना एक स्वभाविक प्रक्रिया है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है यह उल्लेख हमारे यहां के प्राचीन शास्त्रों में भी मिलता है। आज व्यक्ति चाहे आर्थिक और पारिवारिक और सार्वजनिक गतिविधियों से दूर है। लेकिन उसे अपने आप को समझने का, अपने आप को सुधारने का, अपने आपको जानने का एक अवसर मिला है। महावीर भी यही कहते थे कि अपने आप को जानो। जो अपने आप को जान लेगा वह संसार को जान लेगा। आप यदि स्वयं सुधरे है, स्वयं साफ-सुथरे हैं। तो दूसरों को भी साफ सुथरा रहने के लिए प्रेरित करेंगे। आप स्वयं अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत हैं। तो दूसरों को भी स्वास्थ्य के लिए सचेत करेंगे।

महावीर का हर सिद्धांत 'जियो और जीनो दो' पर आधारित है। आज हम परिग्रह के चक्रव्यूह में उलझे है। लेकिन इस 21 दिन के लॉकडाउन से अपरिग्रह को समझने और अपनाने का अवसर मिला है। जो मेरा है वो सबका है। मुझे जितना चाहिए वो मिल गया दुसरों के अधिकारों पर मैं क्यों कब्जा करुं। यह जिसने समझ लिया उसके लिए सारा संसार अपना घर परिवार होगा। और हमारी“वसुधैव कुटुम्बकम्” अवधारणा साकार हो जाएगी। महावीर ने कहा कि उतना रखो जितनी आवश्यकता है, यानी 'पेट भरो- पेटी नहीं।'यदि आज हम महावीर के इन सिद्धांतों को मान लें और इसका अनुसरण करें तो विश्व भर में सामाजिक खुशहाली होगी। और सारे विश्व में सच्चा समाजवाद स्थापित हो सकेगा।

महावीर ने संसार को अनेकान्तवाद का आदर्श पाठ सिखाया। यानी मैं जो कह रहा हूं। वह भी सत्य है और जो दूसरे कह रहे हैं वह भी सत्य हो सकता है। हम हर तरफ अपनी आंख और कान खुले रखें। देश-विदेश हो, समाज हो, जाति हो या परिवार आपसी संघर्ष का मुख्य कारण है वैचारिक वैमनस्यता। लेकिन अनेकान्तवाद ही एकमात्र औषधि है जो इस वैचारिक वैमनस्यता की बीमारी को जड़ से समाप्त कर सकती है।

कोरोना के संक्रमण को मिटाना है तो हमें अपने आप में केन्द्रीत होना पड़ेगा, सामाजिक दुरी रखनी होगी। साथ ही शरीर की शुद्धि तथा आहार की शुद्दि पर सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा। विश्व में जो महामारी फैलाकर तीसरे विश्व युद्ध का अप्रत्यक्ष आगाज़ किया है। इससे बचे रहने के लिए महावीर के सिद्धांत ही श्रेष्ठतम उपाय है। समस्याएं महावीर के युग में भी थी, वर्तमान में भी है और आने वाले समय में भी होगी पर महावीर के दिखाए अहिंसा, अपरिग्रह और अनेकांत का मार्ग यदी हम अपनाए तो विश्व की हर समस्या का हल हमें अपने आसपास ही मिल जाएगा। हमें कहीं और ढूढ़ने की जरुरत नहीं है।
-०-
संदीप सृजन
संपादक-शाश्वत सृजन
उज्जैन (मध्य प्रदेश)
-०-



***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ