(कविता)
कोरोना से लड़ना हैघर बैठे ही रहना है।
अम्मा जी से परियों वाली
रोज कहानी सुननी है।
बाबा के संग घड़ी घड़ी
तोता मैना करनी है।
खेल खेल में अब हमको
काम भी सारा करना है।
कोरोना से लड़ना है
घर बैठे ही रहना है।
बार-बार हाथों को धोना
साफ-सफाई रखनी।
डाॅक्टर ने जो कुछ बतलाया
बात ध्यान है रखनी।
अपनों की खातिर हमको
अब संयम से रहना है।
कोरोना से लड़ना है
घर बैठे ही रहना है।
विद्यालय भी बंद हुए हैं
बीमारी के डर से।
बेमतलब किस लिए बताओ
बाहर जायें घर से।
स्वस्थ रहेंगे अपने घर में
जीवन ही तो गहना है।
कोरोना से लड़ना है
घर बैठे ही रहना है।
-०-
No comments:
Post a Comment