गिरधारी विजय अतुल
परिचय
नाम : गिरधारी विजय अतुल जन्म: 9 अगस्त, 1975
शिक्षा : एम.ए. (हिन्दी), पत्रकारिता में डिप्लोमा।
सम्प्रति: स्वतंत्र लेखन।
रचनात्मक उपलब्धियाँ:
- बिजनौर, उत्तर प्रदेष के वनिका पब्लिकेषन द्वारा प्रकाषित बाल कहानी संग्रह ‘‘बाल कहानियाँ’’ में ‘‘छोटी-सी डायरी’’ बाल कहानी प्रकाशित ।
- इंदौर से पार्वती प्रकाषन द्वारा कहानी-कविता-गजल संग्रह ‘‘त्रिवेणी’’ में कहानी ‘‘बूंद खां का जनाजा’’ को विषेष स्थान।
- गुरुग्राम. हरियाणा की शब्द शक्ति साहित्यिक संस्था’’ के तत्वावधान में आयोजित कविता प्रतियोगिता में गुरुग्राम में सम्मानित।
- ज्ञानोदय साहित्य संस्था, कर्नाटक द्वारा प्रकाषित राष्ट्रीय साझा ई-संग्रह ‘‘मेरा मन कहता है’’ में पुरस्कृत ।
- जयपुर से प्रकाषित ई-ब्लाॅग ‘‘कृष्ण कलम मंच’’ द्वारा पुरस्कृत कविता।
- प्रसिद्ध साहित्यकार व बाल कहानीकार राजकुमार राजन् द्वारा संचालित ब्लाग पर कहानी ‘‘नींव की ईंट’’ प्रकाशित ।
- प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिकाओं राजभाषा भारती, वागर्थ, मधुमति, साहित्य गुंजन, साहित्य समीर दस्तक, माही संदेष, ककसाड़, राजस्थान पत्रिका, डेली न्यूज आदि में कुल आठ कहानियाँ व अनेक लेख-आलेख प्रकाशित ।
पता:
गिरधारी विजय अतुल
जयपुर (राजस्थान)
No comments:
Post a Comment