नीलम नारंग
नाम: नीलम नारंग परिचय:
मैं हिसार की रहने वाली हूँ |मैं प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका हूँ |साहित्यक किताबें पढना मेरी रूचि है | मेरी लघुकथाएँ अलग अलग समाचार पत्र व पत्रिकाओं में छपी है | जिनके नाम है समाज , आत्मविश्वास , मन का विश्वास, सोच आदि | यहाँ जो लघुकथाएँ भेज रही हूँ |वह मौलिक व अप्रकाशित है व मेरे द्वारा ही लिखी गई है |
निवास :
निवास :
नीलम नारंग
147/ 7, गली नंबर 7, जवाहर नगर ,
हिसार, जिला हिसार - 125001 (हरियाणा)
-०-
No comments:
Post a Comment