सुनिल बावणे 'निल'
साहित्य सेवां :- छोटेसें कार्यकाल में, आज तक
अनेकों साहित्य सम्मेलनोंका आयोजन में सक्रिय सहभाग, मंच संचालन, वाचन, कविता सादरिकरण. मान्यवर साहित्यिक गण के सानिध्य एवं सेवां में तत्पर, सामाजिक सेवां में कार्यरत ।
अखिल भारतीय हास्य, व्यंग कवी सम्मेलन का जनज्योती बल्लारपुर द्वारा आयोजन ।
रचना और गायन क्षेत्र मे, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी संस्था के साधक के रुप में अनेक कविता, गीत लिखान और मंच पर सादरिकरण, ब्रम्हकुमारी के लिये गीत लिखान और गीतों के रेकॉर्डिंग, सादरिकरण ।
साहित्य प्रकाशन :-...
अभी तक कोई किताब प्रकाशीत नही की है, लेकीन आने वाले कार्यकाल में हिंदी और मराठी की कविता और कथा, गीत प्रकाशन के राह पर है।
अभी तक मासिक, त्रैमासिक, दिपावली अंक साहित्य सें जुडी किताबें, वर्तमान पत्र में कविता प्रकाशीत हो चुकी है, जल्द ही हिंदी और मराठी कविता की किताबें प्रकाशीत होगी ।
पुरस्कार :-...
कलम पत्रकार बहुउद्देशिय मंच, चंद्रपुर द्वारा उत्कृष्ट साहित्यिक एवं कवी का पुरस्कार सम्मान, अनेंको साहित्य मंच कवि सम्मेलन द्वारा आयोजित मराठी एवं हिंदी कविता सादरिकरण में उत्कृष्ट कवि का सम्मान प्राप्त ।
अभिरुची :
लिखान - कविता, गीत, कथा
गायन - गायन क्षेत्र मे रुची
शास्रीय संगीत में साधना जारी
व्यवसाय - बिल्ट , बल्लारपुर ( पेपर ) में नौकरी, ज्यादातर टेक्नीकल क्षेत्र में पढाई ।
ओपन युनि. में बि. ए. तक पढाई पुरी हो चुकी है, संगीत की पढाई जारी है...
साहित्य मंच सदश्य :-
१) सूर्यांश सांस्कृतिक व साहित्य मंच, चंद्रपुर
२) विदर्भ साहित्य संघ, गोंडवान शाखा चंद्रपुर
३) झाडीबोली साहित्य मंडळ, गडचिरोली
४) अखिल विदर्भ व-हाडी साहित्य मंच, अमरावती
५) जनज्योती मल्टी. फॉऊ. बल्लारपुर
६) सामाजिक संस्था के साथ सेवां कार्य ।
संपर्क :
सुनिल बावणे 'निल'
मु. पो. बल्लारपुर, ता. बल्लारपुर, जिल्हा :- चंद्रपुर (महाराष्ट्र)
-०-
***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें
No comments:
Post a Comment