*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Tuesday, 31 December 2019

नारी के नाम... (कविता) - भानु श्री सोनी

नारी के नाम... 
(कविता)

युगों से सुनी जा रही,
मेरे अस्तित्व की कहानी।
आँचल मेरा ममतामय,
आँखों में मेरे पानी,
मैं जीत की कहानी,
कभी अश्कों की हुँ रवानी
कुल-लाज का हुँ, गागर,
मैं ओस का हुँ, पानी।
मर्यादाओं में बंधी,
मैं कुलदर्शिनी.....तेजस्विनी।।

अपनों के खातिर मैंने,
अपने को भी है गवाया,
पल-पल हुई न्यौछावर,
प्रेम जहाँ भी मैंने पाया।
सृष्टि हुई है, मुझसे,
यश तुम पर मैने लुटाया,
इतनी सरल हुँ फिर भी,
कोई मुझे समझ ना पाया।
स्नेह की हुँ सागर,
मैं स्नेहनंदिनी...... तेजस्विनी।

है कौनसा समय वो,
जो मेरे लिए सही हो,
कोई भावनाओं की कहानी,
कभी मेरे लिए कहीं हो,
उम्मीद का दामन थामें,
चल रही हूँ आज भी मैं,
कतरा भर इश्क़ का तो,
मेरे लिए कभी हो।
गुजर गया जो मंजर,
गम उसका बिलकुल भी नहीं है,
रखती हुँ, ख़्वाहिश इतनी,
मेंरा आज तो सही हो।
लिखती हुँ, ओज की कलम से,
मैं ओजस्विनी.... तेजस्विनी।

माना हर वक़्त दुनिया के,
मंजर बदलते जाएंगे,
किश्तियों की बात ही क्या,
किनारे तक भी डूब जायेंगे,
उस वक्त भी हौसलों की पतवार थामें ,
उभर जाऊंगी मायूसियो के तूफान से....
मैं युग बंदिनी..... तेजस्विनी।


बदलते परिवेश की नव-गुँज बनकर,
उभरी हुँ, नयी आशाओं की बूँद बनकर,
हौसले की उडान भर, दूर कही निकल जाऊंगी,
एक किरन उम्मीद की, कुछ कदमों के निशान, छोड जाऊंगी
यादों की किताब के लिए,
मैं मनस्विनी.... तेजस्विनी
-०-
पता:
भानु श्री सोनी
जयपुर ,राजस्थान
-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

7 comments:

  1. बहुत सुन्दर कविता ma'am,पढ़कर दिल गदगद हो गया।

    ReplyDelete
  2. बहुत ही सुंदर व दिल को छूने वाली रचना है 👌👌।

    ReplyDelete
  3. Ufff ये तेजस्विनी जान ले के मानेगी
    हाहाहा बहुत बढ़िया

    ReplyDelete

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ