*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Wednesday 8 January 2020

घर (कविता) - डा. वसुधा पु. कामत (गिंडे)

घर
(कविता)
घर ही एक काशी है
मन ही एक मंदिर है ।

घर मे रहनेवाले सारे
भगवान के समान है ।

घर आगंन की तुलसी
घर की बेटी होती है ।

घर का चमकता दिपक
घर का बेटा होता है ।

घर मे आनेवाले अतिथि
भगवान समान होते है ।

घर के माता-पिता
शक्ति स्वरूप होते है ।

घर की शांति ही
घर की शोभा होती है ।

घर की हर एक स्री
माँ के समान होती है ।

घर की हर बहू
माँ लक्ष्मी समान होती है ।

जिस घर में स्त्री होती गुणी
होता है घर में हर कोई सुखी ।

प्रेमभाव से बंधा
घर , घर कहलाता है ।
-०-
पता :
डा. वसुधा पु. कामत (गिंडे)
बेलगाव (कर्नाटक)  


-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ