*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Wednesday, 8 January 2020

स्टाफ (लघुकथा) - श्याम मठपाल

स्टाफ
(लघुकथा)

ट्रैन बहुत तेजी से दौड़ रही थी . काफी भीड़ थी . लोग गैलरी,ऊपर सीटों पर ठूंस -ठूंस का बैठे हुवे थे. जनरल कोच का तो बहुत ही बुरा हाल था. यात्रियों के लिए चढ़ना -उतरना भी मुश्किल था. मुख्य स्टेशन आने में बामुशिकल दस मिनट का समय ही था . अचानक ट्रैन रुकने लगी. ज्यों ही ट्रैन रुकी जोर-जोर से आवाज आने लगी फ्लाइंग -फ्लाइंग . कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे ,एक-दो लोग तो चली ट्रैन से कूद पड़े .गिरते-पड़ते दौड़ने लगे. कुछ लोगों के माथे पर पसीना आ गया. जिनके पास टिकट्स थे वो निश्चिन्त बैठे थे. देखते-देखते पूरी ट्रैन को रेलवे पुलिस फ़ोर्स ने घेर लिया . दोनों तरफ हर डिब्बे के गेट पर जवान तैनात हो गए. हर डिब्बे में चार-पांच लोग टिकट्स की जांच करने लगे. बिना टिकट्स वालों से पेनल्टी के साथ राशि वसूली गई. जो ना -नकुर कर रहे थे, उन्हें पुलिस वाले पकड़ कर ले जा रहे थे. बिना टिकट्स वालों में तथाकथित ऊँचे घर के लोग भी थे. ए.सी.कोच एक कम्पार्टमेंट में आठ-नौ लोग आराम से बैठे हुवे थे. फ्लाइंग टीम के दो सदस्य वहां तक पहुंचे और टिकट्स की मांग की . बैठे लोगों में से एक बोला ' स्टाफ' . जैसे जादू हो गया . दोनों टिकट चेकर बिना एक शब्द बोले आगे रवाना हो गए.
-०-
पता:
श्याम मठपाल
उदयपुर (राजस्थान)

-०-


***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

1 comment:

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ