*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Friday, 17 January 2020

बचपन (कविता) - राजीव डोगरा


बचपन
(कविता)
वो बचपन वो नादानियाँ
न जाने
अब कहाँ चली गई,
घूमता फिरता था जहाँ
वो हसीन वादियाँ भी
न जाने
अब कहाँ चली गई।
बैठ जिस नदी किनारे
करता था अठखेलियां
वो नदी भी न जाने
अब कहाँ चली गई,
वो आम का वृक्ष
बैठ जिसके नीचे
देखता था अंबर और अवनि को
वो वृक्ष भी न जाने
अब कहाँ चले गए।
एक सखी थी
बड़ी प्यार सी
एक सखा था
बड़ा नटखट सा
मिल तीनों करते थे।
बड़ा धूम धड़ाक
पर न जाने
समय के पांव के संग
अब वो कहाँ चले गए
न अब बचपन रहा
न अब नादानियाँ रही
दोनों मिल अब
न जाने
कहाँ दूर चले गए।
-०-
राजीव डोगरा
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
-०-




***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ