हमारे आने से पहले
(कविता)
हमारे आने से पहले
भुला मत देना वो मुलाकातें
हमारे मरने से पहले
मुरझाये महकता गुलाब
तुम आ जाना उससे पहले
बंद हों सांसें हमारी
हाथ थाम लेना उससे पहले
बीते मधुमास, आये पतझड़
तितलियों सी चहकना पहले
घर हमारा तोड़ मत देना
घर बसाने से पहले
साथ पार करेंगे दरिया
मुँह न मोड़ना, किनारा मिलने से पहले
तुम तो चले गये
हमारे आने से पहले
हमारे मरने से पहले
मुरझाये महकता गुलाब
तुम आ जाना उससे पहले
बंद हों सांसें हमारी
हाथ थाम लेना उससे पहले
बीते मधुमास, आये पतझड़
तितलियों सी चहकना पहले
घर हमारा तोड़ मत देना
घर बसाने से पहले
साथ पार करेंगे दरिया
मुँह न मोड़ना, किनारा मिलने से पहले
तुम तो चले गये
हमारे आने से पहले
No comments:
Post a Comment