*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Saturday, 10 October 2020

आओ , मिलकर दीप जलाएँ (कविता) - त्रिलोक सिंह ठकुरेला

आओ , मिलकर दीप जलाएँ 
(कविता)
आओ , मिलकर दीप जलाएँ।
अंधकार को दूर भगाएँ ।।

नन्हे नन्हे दीप हमारे
क्या सूरज से कुछ कम होंगे ,
सारी अड़चन मिट जायेंगी
एक साथ जब हम सब होंगे ,
आओ , साहस से भर जाएँ।
आओ , मिलकर दीप जलाएँ।

हमसे कभी नहीं जीतेगी
अंधकार की काली सत्ता ,
यदि हम सभी ठान लें मन में
हम ही जीतेंगे अलबत्ता ,
चलो , जीत के पर्व मनाएँ ।
आओ , मिलकर दीप जलाएँ ।।

कुछ भी कठिन नहीं होता है
यदि प्रयास हो सच्चे अपने ,
जिसने किया , उसी ने पाया ,
सच हो जाते सारे सपने ,
फिर फिर सुन्दर स्वप्न सजाएँ ।
आओ , मिलकर दीप जलाएँ ।।
-0-
त्रिलोक सिंह ठकुरेला ©®
सिरोही (राजस्थान)








-0-
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

1 comment:

  1. हार्दिक बधाई है आदरणीय ! सुन्दर रचना के लिये।

    ReplyDelete

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ