फूल
(हाइकु)
(1) डाली का फूल
नाजुक सी जिन्दगी
करे कबूल ।
(2) फूलों की झोली
बिखर जाने पर
बने रंगोली ।
(3) तितली रानी
रंगीन फूलों पर
हुई दीवानी ।
(4) चाँद न तारे
अभिलाषा के पुष्प
सबसे प्यारे ।
(5) मिट्टी न धूल
विश्वास से महके
रिश्तों के फूल ।
नाजुक सी जिन्दगी
करे कबूल ।
(2) फूलों की झोली
बिखर जाने पर
बने रंगोली ।
(3) तितली रानी
रंगीन फूलों पर
हुई दीवानी ।
(4) चाँद न तारे
अभिलाषा के पुष्प
सबसे प्यारे ।
(5) मिट्टी न धूल
विश्वास से महके
रिश्तों के फूल ।
-०-
बलजीत सिंह
-०-
No comments:
Post a Comment