*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Sunday, 29 December 2019

हम उम्र साथी चाहिए (कविता) - दिनेश चंद्र प्रसाद 'दिनेश'

हम उम्र साथी चाहिए
(कविता)
माँ मुझे गुड़िया जैसी
बहना चाहिए
मैं खेल सकूं जिसके साथ
ओ मेरे संग रहना चाहिए
माँ मुझे गुड़िया जैसी बहना चाहिए
माँ जब तुम चली जाती हो काम पर
मैं बोर हो जाता हूं
अकेले बैठे बैठे
ऐसे तो घर में कोई
अपना होना चाहिए
माँ मुझे गुड़िया जैसी बहना चाहिए
दाई माँ के भरोसे तुम
मुझे छोड़कर जाती हो
वह कितनी देर तक मुझे संभालेगी
वह तो बैठे-बैठे सो जाती है
उसे भी तो आराम चाहिए
माँ मुझे गुड़िया जैसी बहना चाहिए
कोई बच्चा बड़ों के संग
कितना देर खेले
उसके लिए तो उसे
उसका हमउम्र साथी चाहिए
माँ मुझे गुड़िया जैसी बहना चाहिए
दफ्तर से लौट कर
तुम भी थक जाती हो
फिर बीना मुझे लोरी सुनाए सो जाती हो
पापा को तो टीवी पेपर
और किताब चाहिए
माँ मुझे गुड़िया जैसी बहना चाहिए
किसके लिए आप दोनों
पैसे जमा कर रहे हो
माँ- बाप के रहते मैं
अनाथ सा हो गया हूं
मानसिक विकास हो मेरा
इसीलिए बच्चों की टोली चाहिए
माँ मुझे गुड़िया जैसी बहना चाहिए-०-
पता: 
दिनेश चंद्र प्रसाद 'दिनेश'
कलकत्ता (पश्चिम बंगाल)
-०-


***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

1 comment:

  1. बाह बाह बहुत ही खुबसूरत रचना है आदरणीय ! आप को बहुत बहुत बधाई है।

    ReplyDelete

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ