*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Wednesday, 25 December 2019

दीपशिखा सी (कविता) - हेमराज सिंह

दीपशिखा सी
(कविता)
जल रही वह दीपशिखा सी
धीरे -धीरे मंदिम मंदिम।
मन है कम्पित,मन है शंकित
जलधि सा उत्साह,आशंकित।
जीवन घन तम सा विकल है
तड़ित का तन मन व्यथित है।

आँसूओं से तर है आंचल।
व्यथित हो जलहीन जलचर।
उर उठे भूचाल अगनित
चटकती नभ तोड़ तड़ित।

मोह अब खुद से नहीं है
दीप लो जब से बनी है।
छोड़ सब जुगनू गये अब
रीत जब बाती गयी है।
घिर गया तम से तन मन
सुमन से रीता है उपवन।

घिर गयी थी जब जली थी।
सुलगती थी तब हरी थी।
हो गये थे साथ सारे
आज जो है सब किनारे।

दिखाती थी राह सबको।
पथ से भटके सब विहग को।
वो जली जब तूलिका से
साथ में थे सारे अपने
मंद वो होने लगी जब
मिट गये रंगीन सपने।

थी अजब उसकी कहानी
जल रही वह दीपशिखा सी।
-०-
पता:
हेमराज सिंह
कोटा राजस्थान

-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ